77- निम्नलिखित में से किसी एक राज्य में पीने के पानी के लिए समुद्री जल का सौर तापीय फॉरवर्ड ऑस्मोसिस (एफओ) प्रणाली के जरिये अलवणीकरण (डीसैलाईनेशन) किया जा रहा है-
A- गुजरात
B- तमिलनाडु
C- आंध्रप्रदेश
D- केरल
तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्व में स्थित सूखे से प्रभावित रहने वाले क्षेत्र रामनाथपुरम जिले का एक गाँव, नरिपय्यूर, को अब हर दिन समुद्र के पानी से उत्पादित 20 हजार लीटर साफ़ पीने का पानी मिल सकेगा - इसके लिए समुद्री जल का सौर तापीय फॉरवर्ड ऑस्मोसिस (एफओ) प्रणाली के जरिये अलवणीकरण (डीसैलाईनेशन) का उपयोग किया जा रहा हैI
एफओ प्रणाली कम लागत, कम ऊर्जा खपत, संसाधन के अच्छे उपयोग की संभावना, विशेष रूप से उच्च दबाव के समाधान में, कम दबाव संचालन के कारण मेम्ब्रेन में कम गड़बड़ी, मेम्ब्रेन की आसान और अधिक प्रभावी सफाई, मेम्ब्रेन के अधिक जीवनकाल और कम लागत में संचालन की सुविधा प्रदान करती है।
तमिलनाडु स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने एम्पीरियल - केजीडीएस अक्षय ऊर्जा के सहयोग से गांव में मौजूद और उभरती जल चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिशन मोड में इस प्रणाली को सफलतापूर्वक स्थापित और प्रदर्शित किया है।
78- 195 देशों की राजधानी व वहां चलने वाली मुद्राओं को याद करके विश्व रिकॉर्ड क़ायम करने वाली सारा छीपा का सम्बंध राजस्थान के किस ज़िले से है -
A- जयपुर
B-भीलवाड़ा
C- कोटा
D-अलवर
राजस्थान के भिलवाड़ा से संबंध रखने वाली सारा छिपा (Sara Chhipa) ने छोटी उम्र में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया और इसके लिए दुबई में इन्हें सम्मानित भी किया गया है।
मुंबई में ब्रेन राइम कोग्निटिव सॉल्यूशंस के फाउंडर सुशांत मैसूरकर (Sushant Mysorkar) ने सारा का मार्गदर्शन किया।
2 मई 2021 को सारा ने यह सफलता हासिल किया। उन्हें 195 देशों की राजधानी व वहां चलने वाली मुद्राएं कंठस्थ हैं। इससे पहले का रिकॉर्ड देश व उसकी राजधानी के नाम का था सारा ने उसमें मुद्राएं यानि करेंसी भी जोड़ दिया और इस नए कैटेगरी की पहली विजेता बनीं।
सारा की इस प्रतिभा को ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी सम्मानित किया है।
79- इब्राहीम रायसी निम्नलिखित में से किस एक देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है -
A- तुर्की
B- इराक़
C- ओमान
D- ईरान
ईरान के न्यायपालिका प्रमुख इब्राहीम रायसी (hardline judge Ebrahim Raisi) देश के नए राष्ट्रपति होंगे।
विदेश मत्री मोहम्मद जवाद जरीफ (Mohammad Javad Zarif) ने इसकी पुष्टि की है।
वे ईरान के वर्तमान राष्ट्रपाती हसन रूहानी का स्थान लेंगे
वह पहले ईरानी राष्ट्रपति होंगे जिन पर पदभार संभालने से पहले ही अमेरिका प्रतिबंध लगा चुका है। बता
उनपर यह प्रतिबंध 1988 में राजनीतिक कैदियों की सामूहिक हत्या के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना झेलने वाली ईरानी न्यायपालिका के मुखिया के तौर पर लगाया गया था।
देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में एकमात्र उदारवादी उम्मीदवार अब्दुल नासिर हेम्माती ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख से हार स्वीकार कर ली।
80- हाल ही में दिवंगत मिल्खा सिंह ने निम्नलिखित में से किस एक ओलम्पिक में हिस्सा नहीं लिया था
A- 1956 मेलबर्न
B- 1960 रोम
C- 1964 टोक्यो
D- 1968 मेक्सिको
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का हाल ही में निधन हो गया है।
भारत के इस महान धावक को दुनियाभर में फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है।
भारत के लिए 1958 के कार्डिफ कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे पहला गोल्ड मेडल जीतने का कमाल मिल्खा जी ने ही किया था।
इसके अलावा एशियन गेम्स में इस महान धावक के नाम चार गोल्ड मेडल भी थे।
ओलंपिक में भारत की तरफ से 1960 में कांस्य पदक जीतने से चूके मिल्खा को भारत के सबसे महान और चमकदार एथलीट के तौर पर जाना जाता है।
उन्होंने तीन ओलंपिक 1956 मेलबर्न, 1960 रोम और 1964 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने हिस्सा लिया।
81- वर्ल्ड कॉम्पिटेटिव रैंकिंग ( वैश्विक प्रतिस्पर्धा रैंकिंग) 2021 में भारत का कौनसा स्थान रहा है -
A- 37
B- 40
C- 43
D- 45
वर्ल्ड कॉम्पिटेटिव रैंकिंग ( वैश्विक प्रतिस्पर्धा रैंकिंग)-
यह रिपोर्ट किसी देश में उपलब्ध प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
जारी वर्ष - 17 June 2021 (वर्ष 2021)
जारीकर्ता - Institute for Management Development (IMD)
भारत का स्थान - 43 out of 64 (43 out of 64)
सबसे ऊपरी -स्वीडन(1), सविट्जरलैंड, डेनमार्क
सबसे निचले - वेनेजुएला(64), अर्जेंटीना, साउथ अफ़्रीका
मुख्य घटक-
स्विट्जरलैंड (प्रथम), स्वीडन (दूसरा), डेनमार्क (तीसरा), नीदरलैंड (चौथा), और सिंगापुर (पांचवां) के साथ शीर्ष पर है।
शीर्ष प्रदर्शन करने वाली एशियाई अर्थव्यवस्थाएं सिंगापुर (पांचवां), हांगकांग (7वां), ताइवान (8वां) व चीन (16वां) है।
ब्रिक्स देशों की रैंकिंग में चीन (16वां), भारत (43वां), रूस (45वां ), ब्राजील (57वां) एवं दक्षिण अफ्रीका (62वां) स्थान है
बोत्सवाना (61वें) को इस साल रैंकिंग में जोड़ा गया।
Tags#
#Rajasthan_current_affairs #RPSC_Current_Affairs, #Exam_Preparation, #RAS_2021, #SI_Exam #Patwari_Exam_study_material, #ghanshyam_sharma, #RAS-Preparation, #Police_Preparation_current_affairs, #Patwari_Preparation, #Last_6_Months_Rajasthan_current, #rpsc_2021, #rpsc_2021_current_affairs
#rpsc_motivation, #rajasthan_gk, #news, #rpscprelims, #exam, #rpscguide, #ras, #rpscaspirants, #thehinduforrpsc, #current_affairs_for_rpsc, #rajasthan_govt_jobs, #rpsc_preparation #how_to_crack_rpsc, #what_is_rpsc, #rpsc_notification, #rpsc_ras_mains, #rpsc_interviews #rpsc_strategy_2021, #rpscpreparation2021, #rpscpreparation2021#rajasthan_current-_affairs (by Ghanshyam Sharma)
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam
Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam
best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam
best YouTube channel for Rajasthan Police exam
best YouTube channel for Raj high court LDC exam
best YouTube channel for RPSC college lecturer exam
rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily curent 20 June rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 21 Rajasthan current,20 June rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 20 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 20 June 2021,ras 2021,rpsc,current affairs ras,current affairs rajasthan 2021
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.