Rajasthan Current Affairs /14 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma
56- कोविड-19 की वजह से राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के कलाकारों को आर्थिक संभल के लिए कितनी राशि देने का निर्णय किया गया है-
A- 1000
B- 2000
C- 3000
D- 5000
कोविड महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते आर्थिक समस्या का सामना कर रहे प्रदेश के कलाकारों को सम्बल देने के लिए उन्हें 5 हजार रूपए की एकमुश्त सहायता प्रदान करने का निर्णय किया है।
इस संवेदनशील फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद करीब 2 हजार कलाकारों को राहत मिल सकेगी। यह सहायता राशि कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
इस वर्ष राज्य बजट में जरूरतमंद कलाकारों के कल्याण एवं उन्हें संबल प्रदान करने के लिए इस कोष में 15 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।
57- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के तहत कृषि बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह कितने रुपए प्रदान किये जाएंगे-
A- ₹1000
B- ₹2000
C- ₹3000
D- ₹5000
हाल ही में राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के मसौदे को मंज़ूरी दी है, जिसके तहत कृषि बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर प्रतिमाह 1,000 रुपए और अधिकतम 12,000 रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाएंगे।
इस योजना के कारण राज्य सरकार पर प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ आएगा। इसके तहत बिजली वितरण कंपनियों द्वारा द्वैमासिक आधार पर बिजली बिल जारी किये जाएंगे।
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी तथा अन्य आयकर दाता इस योजना के तहत सब्सिडी के लिये पात्र नहीं होंगे।
पात्र उपभोक्ताओं को योजना के साथ अपना आधार नंबर और बैंक खाता लिंक कराना होगा।
योजना के तहत अनुदान राशि तभी देय होगी जब उपभोक्ताओं द्वारा अपनी सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। बकाया राशि का भुगतान करने के बाद उपभोक्ताओं को आगामी बिजली बिल पर सब्सिडी राशि देय होगी। इस योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में की गई थी।
58- इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट निम्नलिखित में से किस पार्टी के सदस्य हैं-
A- निकुड
B- न्यू राइट
C- द जुइश होम
D- यामिना
इजरायल की दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश में एक युग का अंत हो गया है।
इजरायल की 120 सदस्यीय संसद ‘नेसेट’ में 60 सदस्यों ने पक्ष में और 59 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया।
नफ्ताली बेनेट डिफेंस फोर्सेज की एलीट कमांडो यूनिट सायरेत मटकल और मगलन के कमांडो रह चुके हैं। साल 2006 में उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में राजनीति में प्रवेश किया। इसके बाद वह नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ बनाए गए। साल 2012 में नफ्ताली बेनेट द जुइश होम नाम की पार्टी पर संसद के लिए चुने गए। बाद में वे न्यू राइट और यामिना पार्टी से भी नेसेट के सदस्य बने। 2012 से 2020 के बीच नेफ्टाली 5 बार इजरायली संसद के सदस्य बन चुके हैं। 2019 से 2020 के बीच वह इजरायल के रक्षा मंत्री भी रहे हैं।
59- निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को हाल ही में आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है-
A- सौरव गांगुली
B- वीनू मांकड़
C- वीवीएस लक्ष्मण
D- वीरेंद्र सहवाग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने रविवार को आइसीसी हॉल ऑफ फेम का ऐलान किया है। आइसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीनू मांकड़ सहित खेल के बड़े खिलाड़ियों को अपनी हाल ऑफ फेम सूची में शामिल किया है।
सूची में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में प्रारंभिक युग (1918 से पूर्व) के लिए दक्षिण अफ्रीका के आब्रे फाल्कनर और आस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल, दोनों विश्व युद्ध के बीच के समय के लिए (1918-1945) वेस्टइंडीज के सर लीरी कान्सटेंटाइन और आस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के युग (1946 -1970) के समय के लिए इंग्लैंड के टेड डेक्सटर और भारत के वीनू मांकड़ का नाम है।
वनडे युग (1971-1995) के लिए वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और इंग्लैंड के बाब विलिस, जबकि आधुनिक युग (1996-2016) के लिए जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा को इसमें जगह दी गई है।
60- निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब अपने नाम किया है-
A- रोजर फेडरर
B- स्टेफानोस सितसिपास
C- रफेल नडाल
D- नोवाक जोकोविक
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह इस धुरंधर खिलाड़ी का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस रोमांचक फाइनल में जोकोविक ने ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 मात देकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। इस जीत के साथ ही टेनिस इतिहास में 2 बार 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविक तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले रॉय इमरसन और रॉड लेवर ने ऐसा किया था।
चेक गणराज्य की गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिकोवा ने रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 2-1 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। 40 साल के बाद किसी चेक महिला ने यह खिताब जीता है।
rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily curent 14 June rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 2021 Rajasthan current,14 June rajasthan current,best institut ras,राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021,rajasthan current 14 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current monthly,rajasthan current 14 June 2021,ras 2021,rpsc
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.