साइबर अपराध, साइबर आतंकवाद एवं साइबर युद्ध में क्या अंतर है? What is the difference between cyber crime, cyber terrorism and cyber war ? - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Tuesday, June 1, 2021

साइबर अपराध, साइबर आतंकवाद एवं साइबर युद्ध में क्या अंतर है? What is the difference between cyber crime, cyber terrorism and cyber war ?

 साइबर अपराध, साइबर आतंकवाद एवं साइबर युद्ध में क्या अंतर है? What is the difference between cyber crime, cyber terrorism and cyber war ?


अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो का लाभ ले सकते है -




साइबर अपराध से तात्पर्य -
  • साइबर अपराध का सम्बन्ध कम्प्यूटर तथा नेटवर्क से है।
  • यह एक गैर क़ानूनी कार्य है जिसमे कम्प्यूटर अथवा नेटवर्क को या तो अपराध के माध्यम के रूप में या फिर लक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जाता है।
  • इसमें कम्यूप्टर अथवा नेटवर्क पर उपलब्ध निजी जानकारी को प्राप्त करना, चोरी करना, नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उपयोग, जानकारी मिटाना अथवा फेरबदल करना, सॉफ्टवेयर को नष्ट करना या चोरी करना शामिल है।
  • वर्तमान समय में साइबर अपराधों में फिशिंग, हैकिंग , बैंक खातों में सेंध, डेबिट व क्रेडिट कार्ड की कार्ड की धोखाधड़ी वायरस अटैक आदि प्रमुख है।
Cybercrime means -
  • Cybercrime is related to computer and network.
  • It is an illegal act in which a computer or network is used either as a medium of crime or as a target.
  • This includes obtaining, stealing, using personal information available on the computer or the network for the purpose of causing harm, erasing or altering information, destroying or stealing software.
  • At present, phishing, hacking, breach of bank accounts, fraud of debit and credit card card, virus attack etc. are the main among cyber crimes.

साइबर आतंकवाद से तात्पर्य-
  • साइबर आतंकवाद के अंतर्गत इंटरनेट का उपयोग ऐसे हिंसक कृत्यों को करने के लिए किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप जीवन की हानि या शारीरिक क्षति होती है या लोगों को डराया धमकाया जाता है ताकि राजनीतिक एवं वैचारिक लाभ प्राप्त किया जा सके।
  • साइबर आतंकवाद को व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए विनाश और नुकसान पहुंचाने के लिए कंप्यूटर, नेटवर्क और सार्वजनिक इंटरनेट के जानबूझकर उपयोग के रूप में भी परिभाषित किया जा सकता है।
  • साइबर आतंकवाद साइबर क्षेत्र में आतंक के पारंपरिक कृत्यों का विस्तार है, और इसका उद्देश्य एक ही रहता है - आतंक पैदा करना या व्यवधान पैदा करना।
Cyber ​​terrorism means-
  • Under cyber terrorism, the Internet is used to commit violent acts that result in loss of life or physical harm or intimidation of people in order to gain political and ideological benefits.
  • Cyber ​​terrorism can also be defined as the intentional use of computers, networks and the public Internet to cause destruction and harm for personal purposes.
  • Cyber ​​terrorism is an extension of traditional acts of terror in the cyber sector, and remains the same - creating terror or causing disruption.

साइबर युद्ध से तात्पर्य -
  • साइबर युद्ध एक राष्ट्र पर हमला करने के लिए डिजिटल हमलों का उपयोग है, जिससे वास्तविक युद्ध के बराबर नुकसान होता है या महत्वपूर्ण कंप्यूटर सिस्टम बाधित होता है।
  • साइबर युद्ध' का उपयोग व्यापक संदर्भ में कंप्यूटर नेटवर्क के भीतर तकनीकी बल के अंतरराज्यीय उपयोग को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसमें जानकारी ऑनलाइन संग्रहीत, साझा या संचार की जाती है।
  • सायबर युद्ध में जासूसी, तोड़फोड़(गड़बड़) दुष्प्रचार, आर्थिक व्यवधान तथा सरप्राइज साइबर अटैक आदि को सम्मिलित किया जा सकता है
Cyber ​​war means -
  • Cyber ​​warfare is the use of digital attacks to attack a nation, causing damage equivalent to real war or disrupting critical computer systems.
  • 'Cyber ​​warfare' is used to denote the interstate use of technological force within a computer network in a broader context in which information is stored, shared, or communicated online.
  • Cyber ​​warfare can include espionage, sabotage, propaganda, economic disruption and surprise cyber attacks etc.

difference between cyber crime, cyber terrorism and cyber war, International relations,  cyber crime,cybercrime,cyber security,Cyber Crime,Cyberterrorism and Cyber warfare,Cyber Crime Cyberterrorism and Cyber warfare,upsc gs paper 1 important topics,साइबर अपराध,साइबर अपराध साइबर आतंकवाद और साइबर युद्ध में अंतर,साइबर आतंकवाद,साइबर युद्ध,cyber crime in india,cyber crime in india in hindi,cyber terrorism in hindi,cyber terrorism,cyber warfare in hindi,cyber crimes,cyber crime for upsc,cyber crime for rpsc

1 comment:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages