Rajasthan Current Affairs /26 May 2021/RAS/Patwari/SI 2021/College Lecturer| Ghanshyam Sharma
107- सरकार ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में किसके इस्तेमाल पर एक राष्ट्रीय मिशन गठित करने का फैसला किया है-
- A- बायोग़ेस
- B- बायोमास
- C- सोलर ऊर्जा
- D- पवन ऊर्जा
- खेत में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने और कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास के इस्तेमाल पर एक राष्ट्रीय मिशन गठित करने का फैसला किया है।
- राष्ट्रीय मिशन के उद्देश्यों में ताप विद्युत संयंत्रों में कॉर्बन निरपेक्ष बिजली उत्पादन शामिल है। इसके लिए को-फायरिंग के स्तर को वर्तमान पांच प्रतिशत से बढ़ाकर अधिकतम स्तर पर ले जाया जाएगा।
- इसके लिए बायोमास पेलेट में सिलिका, क्षार की अधिक मात्रा को संभालने के लिए बॉयलर डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए शोध किए जाएंगे और बायोमास पेलेट एवं कृषि अवशेषों की आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं को दूर किया जाएगा।
- प्रस्तावित राष्ट्रीय मिशन की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष होगी। मिशन के तहत कुल पांच उप-समूह भी गठित करने का प्रस्ताव है, जिन्हें विभिन्न कार्य सौंपे जाएंगे।
108- India Biodiversity Awards 2021 से सम्मानित कृषि एवं पारिस्थितिकी विकास संस्थान (KRAPAVIS) का सम्बंध राजस्थान के किस ज़िले से है -
- A- अलवर
- B- जयपुर
- C- जोधपुर
- D- उदयपुर
- 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर India Biodiversity Awards 2021 प्रदान किए गए।
- कृषि एवं पारिस्थितिकी विकास संस्थान (KRAPAVIS) ने ‘जैविक संसाधनों के सतत उपयोग’ श्रेणी के तहत पुरस्कार जीता।
- शाजी एन.एम. (Shaji N.M.), जिन्हें केरल का ‘ट्यूबर मैन’ भी कहा जाता है, ने ‘पालतू प्रजातियों के संरक्षण’ की व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार जीता।
- नागालैंड में Khonoma Nature Conservation & Tragopan Sanctuary (KNCTS) ने ‘जैविक संसाधनों के सतत उपयोग’ श्रेणी के तहत पुरस्कार जीता।
- India Biodiversity Awards पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 2012 में राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ मिलकर शुरू किए गए थे।
- कृषि एवं परिस्थितिकी विकास संस्थान (KRAPAVIS) राजस्थान के अलवर के बख़्तपुरा गाव में स्थित एक संगठन है जिसका शाब्दिक अर्थ "पारिस्थितिकी और कृषि / पशुधन के विकास के लिए संगठन" है।
- यह संस्थान राजस्थान में ग्रामीण देहाती समुदाय के लिए स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने की दृष्टि से पारिस्थितिक, कृषि और पशुधन प्रथाओं की बेहतरी हेतु एक स्पष्ट मिशन के साथ काम करता है।
- यह राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी है।
- इसकी स्थापना 1992 में की गयी थी
- KRAPAVIS ने जल संचयन संरचनाओं, पुनर्भरण कुओं और जल तालिकाओं को बहाल करने में समुदायों को समर्थन देने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। इसने ओरण में स्थानीय किस्मों के लाखों पेड़ लगाने में भी मदद की।
- शाजी ने अपने खेत में लगभग 200 कंद फसलों जैसे ग्रेटर यम, एलीफैंट फूट यम, शकरकंद, चीनी आलू और कोलोकेशिया का संरक्षण किया।
- KNCTS क्षेत्र में जैव विविधता को बनाए रखने में मदद करता है, जिसमें कई स्थानिक पौधों और जानवरों का निवास है।
109- देश से विलुप्त जीव चीता को नवंबर 2021 में किस राज्य में स्थित नैशनल पार्क में लाया जाएगा-
- A- गुजरात
- B- राजस्थान
- C- मध्यप्रदेश
- D- उत्तरप्रदेश
- देश से विलुप्त जीव चीता को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नवंबर 2021 में लाया जाएगा।
- भारत ने अपना आखिरी चीता 1947 में छत्तीसगढ़ में देखा था। आखिरी चीता की मृत्यु के बाद, 1952 में इसे विलुप्त घोषित कर दिया गया था।
- भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी जनवरी 2020 में अफ्रीकी चीतों को भारत में एक उपयुक्त आवास में एक प्रयोग के रूप में पेश करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी, यह देखने के लिए कि क्या वे पर्यावरण के अनुकूल हो सकते हैं।
- इस प्रकार, Cheetah Reintroduction Project भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India – WII) द्वारा तैयार की गई थी।
- मध्य प्रदेश ने करीब 10 चीतों के लिए बाड़ा बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें पांच मादा भी शामिल हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका से लाया जाएगा।
- कुनो (Kuno) चंबल क्षेत्र में स्थित है। यह 750 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क में चीतों के लिए अनुकूल वातावरण है। यह एक संरक्षित क्षेत्र है जिसमें चार सींग वाले मृग, नीलगाय, चिंकारा, चित्तीदार हिरण और जंगली सूअर की काफी आबादी है। इस प्रकार, इस पार्क में चीतों के लिए एक अच्छा शिकार उपलब्ध है।
110- नासा द्वारा निम्नलिखित में से किस ग्रह/ उपग्रह पर ‘वोलेटाइल्स इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर’ (VIPER) को भेजा जाएगा-
- A- चंद्रमा
- B- मंगल
- C- शनि
- D- शुक्र
- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की सतह पर और उसके नीचे बर्फ तथा अन्य संसाधनों की तलाश के लिये वर्ष 2023 के अंत में चंद्रमा पर अपने पहले मोबाइल रोबोट को भेजने की घोषणा की है।
- ‘आर्टेमिस मिशन’ के हिस्से के रूप में ‘वोलेटाइल्स इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर’ (VIPER) को चंद्रमा पर भेजा जाएगा, जिससे प्राप्त डेटा के आधार पर वैज्ञानिकों को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर संसाधनों का मानचित्र तैयार करने में मदद मिलेगी, जो कि भविष्य में चंद्रमा पर दीर्घकालिक मानव अन्वेषण मिशनों के लिये काफी महत्त्वपूर्ण होगा।
- आर्टेमिस चंद्रमा अन्वेषण कार्यक्रम’ के माध्यम से नासा वर्ष 2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चंद्रमा पर भेजना चाहता है। इस मिशन का लक्ष्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव सहित चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारना है।
111- संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी नई रिपोर्ट प्रोटेक्टेड प्लेनेट रिपोर्ट 2020 के अनुसार धरती पर कितने प्रतिशत ज़मीन संरक्षित क्षेत्रों के रूप में है -
- A- 14.7%
- B- 15.9%
- C- 16.6%
- D- 17.4 %
- धरती की लगभग 16.6 फीसदी जमीन अब संरक्षित क्षेत्रों के रूप में हैं, इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी नई रिपोर्ट प्रोटेक्टेड प्लेनेट रिपोर्ट 2020 में सामने आई है|
- रिपोर्ट के अनुसार यदि इस क्षेत्र में 20 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को और जोड़ दिया जाए तो हम आइची जैव विविधता लक्ष्य-11 को पूरी तरह से हासिल कर लेंगें|
- यदि आकार के दृष्टिकोण से देखें तो यह 2010 के बाद से भारत के आकार का करीब सात गुना हो गया है| इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) और इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) द्वारा 19 मई को जारी किया गया था|
- 2010 में नगोया, जापाना के आइची प्रांत में आयोजित सीबीडी के 10 वें सम्मेलन में जैवविविधता के अद्यतन रणनीतिक योजना जिसे आईची लक्ष्य नाम दिया गया, को स्वीकार किया गया।
- उसके एक भाग के रूप में लघु-अवधि रणनीतिक योजना-2020 के तहत 2011-2020 के लिये जैवविविधता पर एक व्यापक रूपरेखा तैयार की गयी।
- इसके अंतर्गत सभी पक्षकारों के लिये जैव विविधता के लिये कार्य करने हेतु एक 10 वर्षीय ढाँचा उपलब्ध कराया गया है।
- यह लघुवधि योजना 20 महत्त्वाकांक्षी लक्ष्यों, जिसे सम्मिलित रूप से आइची लक्ष्य (Aichi Targets) कहते है, का एक समूह है। भारत ने 20 वैश्विक Aichi जैव विविधता लक्ष्यों के अनुरूप 12 राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्य (NBT) विकसित किये है।
#RAS_junction_current_affairs #RPSC_Current_Affairs, #Exam_Preparation, #RAS_2021, #SI_Exam #Patwari_Exam_study_material, #ghanshyam_sharma, #RAS-Preparation, #Police_Preparation_current_affairs, #Patwari_Preparation, #Last_6_Months_Rajasthan_current, #rpsc_2021, #rpsc_2021_current_affairs
#rpsc_motivation, #rajasthan_gk, #news, #rpscprelims, #exam, #rpscguide, #ras, #rpscaspirants, #thehinduforrpsc, #current_affairs_for_rpsc, #rajasthan_govt_jobs, #rpsc_preparation #how_to_crack_rpsc, #what_is_rpsc, #rpsc_notification, #rpsc_ras_mains, #rpsc_interviews #rpsc_strategy_2021, #rpscpreparation2021, #rpscpreparation2021#rajasthan_current-_affairs (by Ghanshyam Sharma)
rajasthan current may 2021,rajasthan current may,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam, RPSC SI current,current affairs 2021,rajasthan current SI 2021,ras exam current,ras current May 2021,May 2021 rajasthan current,01 May rajasthan current,SI current,Ghanshyam Sharma current,best institute ras,राजस्थान करंट अफेयर्स मई 2021,rajasthan current affairs today,ras current
rajasthan current affairs in english may 2021
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.