Rajasthan Current Affairs /28 March 2021/RAS/Patwari/SI 2021/College Lecturer| Ghanshyam Sharma
विस्तृत नोट्स के लिए ऊपर दिया गया विडियो देखे
108- निम्नलिखित में से किसे डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) ने 'हॉल आफ फेम क्लास-2021 में सम्मिलित किया है-
A- अंडरटेकर
B- केन
C- द ग्रेट खली
D- उपरोक्त सभी
109- निम्नलिखित में से किस अभिनेता को 66 वें फिल्मफेयर अवार्ड 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है-
A- अजय देवगन
B- अमिताभ बच्चन
C- इरफान खान
D- सुशांत सिंह राजपूत
110-राजस्थान राज्य सरकार कब से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने जा रही है-
A- 1 अप्रैल 2021
B- 1 मई 2021
C- 1 जून 2021
D- 1 जुलाई 2021
111- राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नाम बदलकर क्या रखने का निर्णय लिया है-
A- उद्योग एवं व्यापार विभाग
B- उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
C- उद्योग एवं एमएसएमई उद्यम विभाग
D- उद्योग एवं एमएसएमई विभाग
112- अप्रैल 2021 में प्रदेश कि किस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव आयोजित होंगे-
A- सुजानगढ़(चूरू)
B- सहाड़ा (भीलवाड़ा)
C- राजसमंद
D- उपरोक्त सभी
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.