- देश में रहने के लिहाज से बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद बेस्ट शहर हैं। यह जानकारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) 2020 की फाइनल रैंकिंग्स से सामने आई है।
- EoLI 2020 के तहत रैंकिंग्स दो कैटेगरी में घोषित हुई हैं। पहली 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर और दूसरी 10 लाख से कम आबादी वाले शहर। 2020 में हुए असेसमेंट में 111 शहर शामिल रहे। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बेंगलुरु रहने के लिए सबसे बेस्ट साबित हुआ। इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयम्बटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई रहे।
- अलग-अलग श्रेणियों में हुई मार्किंग के हिसाब से 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में जोधपुर देश के 111 शहरों में 21 वें स्थान पर रहा है, लेकिन यह जयपुर (23) व कोटा (44) से कहीं बेहतर साबित हुआ है।
- 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला ईज ऑफ लिविंग में सबसे बेस्ट रहा। इसके बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, ककिनादा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, Davangere और तिरुचिरापल्ली रहे।
- 10,00,000 से कम आबादी वाले शहरों में अजमेर 12वे एवं उदयपुर 48वे स्थान पर रहा है।
- नगर पालिका सेवा 2020 के तहत 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली नगरपालिका में इंदौर सबसे अधिक रैंक वाली नगरपालिका के रूप में उभरा है। इसके बाद सूरत और भोपाल का स्थान रहा है। रायपुर 7, जयपुर 19, ग्वालियर 34, जबलपुर 43, जोधपुर 46 और कोटा 50 वें स्थान पर रही। जबकि दस लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद शीर्ष स्थान पर रही। उदयपुर 8, उज्जैन 19, सागर 40, अजमेर 41 और सतना 54 वें स्थान पर रही।
- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (ईओएलआई)
- EoLI किसी शहर में जीवन की गुणवत्ता और शहरी विकास के लिए विभिन्न पहलों के असर का आकलन करता है।
- ईओएलआई की रिपोर्ट का उद्देश्य 111 शहरों में जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता और स्थिरता के लिए 13 श्रेणियों में 49 संकेतक के साथ भारतीय नागरिकों का मापन करना है।
- इसमें शहरों में जीवन की गुणवत्ता, शहर की इकोनॉमिक एबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी और रिजीलिएंस को भी समझा जाता है। इसके अलावा शहरी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई सर्विसेज पर निवासियों के विचार भी जाने जाते हैं।
- नगरपालिका कार्य प्रदर्शन सूचकांक (एमपीआई)
- एमपीआई को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के सहायक के रूप में लॉन्च किया गया था।
- यह सेवाओं, वित्त, नीति, प्रौद्योगिकी और शासन के सभी क्षेत्रों में नगरपालिकाओं में स्थानीय शासन प्रणाली की जांच करता है।
- यह स्थानीय शासन प्रणाली में जटिलताओं का सरलीकरण और मूल्यांकन करने के साथ-साथ पारदर्शिता और जवाबदेही के लोकाचार को भी बढ़ावा देता है।
- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सूचकांक के परिणाम को मापता है, जबकि नगर पालिका कार्य प्रदर्शन सूचकांक उन घटकों पर ध्यान केंद्रित करता है जो उन परिणामों को पैदा करते हैं।
Friday, March 5, 2021
Home
current affairs
Ease of Living Index (EoLI) 2020- Rajasthan/ ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) 2020- राजस्थान
Ease of Living Index (EoLI) 2020- Rajasthan/ ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EoLI) 2020- राजस्थान
Tags
# current affairs
Share This
About RAS junction
current affairs
Tags:
current affairs
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
RAS Mains Paper 1
Author Details
RAS junction is a platform for students preparing online for RAS, RPSC and other state level exams exclusively in hindi medium with the help of provided study material and video lactures.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.