Rajasthan budget 2021-22 highlights/key points/राजस्थान बजट 2021-22/ प्रमुख बिंदु - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Tuesday, February 2, 2021

Rajasthan budget 2021-22 highlights/key points/राजस्थान बजट 2021-22/ प्रमुख बिंदु

Rajasthan budget 2021-22 official highlights/key points/राजस्थान बजट 2021-22/ प्रमुख बिंदु

 राजस्थान सरकार द्वारा फ़रवरी 2021 में वर्ष 2021-22 के लिए बजट जारी कर दिया गया है।

  • राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) भी अपने बजट (Budget) को अंतिम रुप देने की तैयारियों में है. 
  • इस बार का बजट कैसा हो यह जानने के प्रयास जारी है. वित्त विभाग विभिन्न संगठनों, विशेषज्ञों और विभागों से राय लेने के बाद बजट प्रावधानों को तय करने जा रहा है.
  • राजस्थान सरकार ने बजट में मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्व घाटे 12345 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया था जो अब बढ़कर 27607 करोड़ रुपये हो चुका है. इसके बढ़ने के पीछे की वजह सरकार पर कर्ज का बढ़ता बोझ है. 
  • राजस्व में कमी की भरपाई के लिए सरकार को बाजार से लगातार उधार लेना पड़ रहा है.
  •  बजट में सरकार तय किया था कि वह जरूरत पड़ने पर मौजूदा वित्त वर्ष में 33922.78 करोड़ रुपये तक का उधार लेगी. 
  • लेकिन अब तक सरकार 33218 करोड़ रुपये का कर्ज बाजार से ले चुकी है. हालत यह है कि सरकार के पास मौजूदा बजट की बड़ी घोषणाओं को आगे बढ़ाने लायक पैसा ही नहीं है. जबकि आगामी बजट में कारोबारियों की उम्मीद अधिक है.

राजस्थान बजट 2021-22 के  प्रमुख बिंदु 

आप नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है -


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages