मिशन ग्राम्य शक्ति योजना (maishan garamy shakti yojna)
मिशन ग्राम्य शक्ति योजना बजट घोषणा वर्ष 2011-12 के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को संगठित एवं स्थायित्व प्रदान करने एवं उनका संस्थागत विकास कर उन्हें माइक्रोफाइनेंस प्रदान करने हेतु मिशन ग्राम्य शक्ति योजना की सहायता से स्थापना की गई है |
योजना के उद्देश्य - स्वयं सहायता समूह के कलस्टर बनाकर उनकी क्षमता में वृद्धि करना
मिशन ग्रामीण शक्ति राजस्थान संस्था पंजीकरण अधिनियम 1958 के अंतर्गत स्वशासी संस्था के रूप में पंजीकृत है जो स्वयं सहायता समूह के क्लस्टर बनाकर उनकी क्षमता में वृद्धि कर उन्हें सुदृढ़ करेगा।
इस मिशन का उद्देश्य राज्य में महिला स्वयं सहायता समूह आंदोलन को सुदृढ़ कर महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास को आधार देते हुए महिलाओं की स्थिति में सुधार लाना है
Mission Gramya Shakti Yojana (maishan garamy shakti yojna)
Mission Rural Power Scheme has been established under the budget announcement year 2011-12 with the help of Mission Rural Power Scheme to provide self-help groups with organized and institutional development and provide microfinance to them.
Objectives of the scheme - To increase the capacity of self-help groups by creating clusters
Mission Gramin Shakti is registered as an autonomous institution under the Rajasthan Institution Registration Act 1958, which will strengthen their capacity by creating self-help clusters.
The aim of this mission is to improve the condition of women by strengthening the women's self-help group movement in the state and laying the foundation for women's social and economic development.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.