केंद्र सरकार द्वारा लोगों की ब्रॉडबैंड तक सस्ती एवं सुलभ पहुंच बनाने के लिए राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन का विजन डिजिटल संचार ढांचे का त्वरित विकास, डिजिटल अंतर को समाप्त करना, डिजिटल सशक्तिकरण तथा समावेश पर आधारित है।
मिशन का उद्देश्य तथा सभी नागरिकों के लिए किफायती और सार्वभौमिक ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है।
मिशन का उद्देश्य तीन सिद्धांतों पर आधारित है :-
सभी के लिए उपलब्धता,
गुणवता युक्त सेवा तथा
किफायती सेवा।
मिशन के लक्ष्य निम्न हैं :-
सभी गांव में 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा।
ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों समेत पूरे देश में ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्धता।
ऑप्टिक फाइबर केबल 30 लाख कि.मी. रूट में बिछाया गया। टावर घनत्व 2024 तक प्रति एक हजार की आबादी पर 0.42 से बढ़कर 1.0 हो जाएगा।
मोबाइल और इंटरनेट सेवा की गुणवता बेहतर होगी।
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में उपलब्ध डिजिटल संचार अवसंरचना और अनुकूल नीति ईको-सिस्टम को मापने के लिए ब्रॉडबैंड रेडीनेस इंडेक्स (बीआरआई) विकसित किया जाएगा।
पूरे देश के लिए डिजिटल फाइबर मानचित्र तैयार किया जाएगा। इसमें संचार नेटवर्क व अवसंरचना, आप्टिक फाइबर केबल, टावर आदि को शामिल किया जाएगा।
हितधारकों द्वारा 100 बिलियन डॉलर (सात लाख करोड़ रूपये) का निवेश।
इसमें यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) का 70,000 करोड़ रूपये का निवेश शामिल।
डिजिटल अवसंरचना और सेवाओं के निर्माण तथा विस्तार को गति प्रदान करने के लिए नीतिगत और नियामक संबंधी नियमों में बदलाव करना।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.