Daily current affairs (Rajasthan special)- January 2019 - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Monday, January 21, 2019

Daily current affairs (Rajasthan special)- January 2019




01 जनवरी 2019

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साल 2018 की सर्वश्रेष्ठ वन डे तथा T20 महिला टीम की घोषणा की गई है।
इसमें भारत की हरमनप्रीत कौर को T20 महिला टीम का कप्तान घोषित किया गया है।
हरमनप्रीत कौर ने भारतीय T20 टीम को t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
T20 टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टीम इंडिया की तूफानी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में रेचेल फ्लिंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए तथा संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार नागरिक विमानों के फर्जी मरम्मत किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार रखरखाव तथा मरम्मत का काम करने वाली कुछ कंपनियों द्वारा बिना जांच के फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।
कुछ कंपनियों ने अयोग्य कर्मचारियों को भी इस काम में लगा रखा था।
भारत में 600 से ज्यादा निजी तथा चार्टर विमान मौजूद है ।इनके रखरखाव का काम 10 कंपनियों द्वारा किया जाता है।


लंदन स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च में ब्रिटिश वैज्ञानिक मेल ग्रीव्स द्वारा मट्ठे जैसा एक पेय पदार्थ तैयार किया गया है।
यह ल्यूकेमिया जैसे खतरनाक कैंसर की बीमारी से निजात पाने में मददगार होगा।
बच्चों में ल्यूकेमिया कैंसर के पीछे प्रमुख कारणों में उन्होंने घरों में अधिक सफाई, साबुन का अधिक प्रयोग, बच्चों के सामाजिक संपर्क में कमी तथा स्तनपान न कराने को बताया है।
ल्यूकेमिया एक प्रकार का रक्त कैंसर है जिसमें सफेद रक्त कणिकाओं की संख्या सामान्य रूप से बढ़ जाती है। इस बीमारी से छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं। बीमारी में घाव देर से भरते हैं, शरीर पीला पड़ जाता है तथा सांस लेने में भी दिक्कत होती है।


1 अप्रैल 2019 से प्रदूषण में निजात के लिए देश के 13 बड़े शहरों में बीएस 6 मानक वाले डीजल तथा पेट्रोल की बिक्री शुरू होगी। 2020 में इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
1 अप्रैल 2017 से पूरे देश में बीएस-4 मानक लागू किया जा चुका है तथा भारत ने बीएस 5 मानक को छोड़ने का विचार किया है।


केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के माध्यम से सोशल मीडिया पर तस्वीरों पर निगाह रखने की कवायद शुरू की गई है।
विभिन्न आपराधिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को माइक्रोसॉफ्ट डीएनए सॉफ्टवेयर के उपयोग के लिए कहा है।
माइक्रोसॉफ्ट डीएनए सॉफ्टवेयर का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट तथा डर्टमाउथ कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से 2015 में किया गया था। इसका पर प्रारंभिक प्रयोग बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से संबंधित मामलों में किया गया।
हालांकि यूरोप में निजता से जुड़े कानूनों के अंतर्गत यूरोपीय संघ ने इस सॉफ्टवेयर पर पाबंदी लगा रखी है।


राज्य सरकार द्वारा पूर्व मुख्य सचिव डी सामंत की अध्यक्षता में गठित सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने वाली समिति का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाकर 30 जून 2019 तक कर दिया है।
समिति का गठन नवंबर 2017 में किया गया था।
यह एक चार सदस्यीय कमेटी है जो प्रदेश के 11 लाख कर्मचारियों को पेंशनर्स की वेतन विसंगतियों को दूर करने के मामले में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।


02 जनवरी 2019

केंद्र सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के अंतर्गत हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए 31 दिसंबर 2018 तक का लक्ष्य रखा गया था।
लेकिन अभी भी राजस्थान समेत चार राज्यों में 10 लाख से अधिक घर बिजली की पहुंच से वंचित है।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना अर्थात सौभाग्य योजना के अंतर्गत राजस्थान, असम, मेघालय तथा छत्तीसगढ़ मैं अभी तक 10 लाख से भी अधिक घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है।
राजस्थान में 3.18 लाख घरों में अभी भी बिजली पहुंचाने का काम बाकी है।

सौभाग्य योजना-
योजना की शुरुआत 11 अक्टूबर 2017 को की गई थी।
अब तक लक्षित 2.49 करोड़ घरों में से 2.38 करोड़ घरों तक बिजली की पहुंच हो पाई है।
योजना में घर के नजदीकी खंभे से घर तक बिजली का तार तथा मीटर लगाना,  एलईडी बल्ब वाला सिंगल लाइट का पॉइंट तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट लगाना शामिल है।

देश के जाने-माने अभिनेता कादर खान का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
उन्होंने 1973 में यश चोपड़ा की फिल्म दाग के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
मुकद्दर का सिकंदर, नसीब तथा कुली उनकी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से कुछ है।
उन्हें दो बार बेस्ट डायलॉग के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
साल 2013 में 19 साहित्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
वे 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके थे तथा उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों के लिए संवाद लिखने का काम किया।

प्रशासन में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए प्रदेश में 1 जनवरी 2019 से चिकित्सा विभाग के 1859 अस्पतालों तथा स्वास्थ्य भवनों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
अधिकतर कर्मचारियों के समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की समस्या को देखते हुए प्रशासन में अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था अपनाई गई है।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी साहित्यकार श्री विजय दान देथा बिजी की कहानी मूंछ मूंछ का अंतर पर आधारित एक फिल्म का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है।
यह एक राजस्थानी लघु फिल्म है जो कि न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

देश के कच्चे तेल उत्पादन का 25% अकेले राजस्थान के बाड़मेर में हो रहा है। राज्य सरकार ने 2022 तक उत्पादन में 50 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
राज्य सरकार हमारे यहां उत्पादित क्षमता को 5 लाख बैरल प्रतिदिन पर ले जाने पर काम कर रही है।
वर्तमान में पूरे देश में तेल का उत्पादन 7 लाख बैरल प्रतिदिन है।
राजस्थान के प्रमुख तेल उत्पादन क्षेत्रों में मंगला, भाग्यम तथा ऐश्वर्या सम्मिलित हैं।

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में विश्व बैंक से सहायता प्राप्त संस्थागत विकास परियोजना का शुभारंभ किया गया है।
योजना के अंतर्गत देश में कृषि शिक्षा को वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।


इसके लिए कुल 8 विद्यालयों का चयन किया गया जिनमें से उदयपुर विश्वविद्यालय भी एक है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages