November 2018 daily current affairs Rajasthan for RAS RPSC 2018 in Hindi
01-06 नवम्बर 2018
देश के पहले स्वदेशी माइक्रो प्रोसेसर का कर लिया गया है।
इस माइक्रो प्रोसेसर को आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित किया गया है।
पूर्णतया स्वदेशी रूप से निर्मित इस प्रोसेसर का नाम शक्ति रखा गया है।
जल्दी ही इसका प्रयोग स्मार्टफोन सर्विलांस कैमरा तथा स्मार्टमीटर आदि में किया जाएगा।
केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्रालय द्वारा इज आफ मूविंग इंडेक्स नामक एक रिपोर्ट जारी की गई है।
20 शहरों के सर्वे में जयपुर राहगीरो के लिए सबसे बेहतर है जहां 65 प्रतिशत फुटपाथ की व्यवस्था है।
हालांकि राहगीरो की हिस्सेदारी घट कर केवल 11 फीसदी रह गई है।
मुम्बई में सर्वाधिक 51 % लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते है।
बेंगलुरू में डिजिटल भुगतान सर्वश्रेष्ठ है।
राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश रह चुके जस्टिस अजय रस्तोगी ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है। राजस्थान के किसी न्यायाधीश को चार साल बाद सुप्रीम कोर्ट में स्थान मिला है।
इसी तरह राजस्थान में पहले न्यायाधीश रह चुके तथा वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोविंद माथुर को अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने राजस्थान में लोकसेवको पर भ्रष्टाचार की कारवाई के अध्यादेश (जिसे काला कानून भी कहते है) की सुनवाई की थी।
देश की पहली परमाणु पनडुब्बी अरिहंत को अपना पहला अभियान पूरा करने के पश्चात देश को समर्पित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत रूस अमेरिका फ्रांस ब्रिटेन तथा चीन के बाद छोटा सा देश बन गया है जिसने नाभिकीय त्रिकोण पूरा कर लिया है।
नाभिकीय त्रिकोण से तात्पर्य ऐसे देश से है जो समुद्र जमीन तथा आसमान तीनों में परमाणु हमला करने में सक्षम है।
वायुयान से हमला करने के लिए हमारे पास नाभिकीय सक्षम मिराज 2000 विमान तथा स्थल से मार करने के लिए अग्नि मिसाइल है। अब अरिहंत पनडुब्बी के साथ हमारे पास समुद्र में भी परमाणु हमला करने की क्षमता है।
हाल ही में हमारे देश की पहली इंजिन रहित ट्रेन का परीक्षण किया गया था जिसका नाम ट्रेन-18 है।
अब इस प्रकार की ट्रेनों के परीक्षण के लिए एक विशिष्ट प्रकार के ट्रेक का निर्माण किया जाएगा।
इस प्रकार के पहले परीक्षण ट्रैक का निर्माण राजधानी जयपुर से फुलेरा तक किया जाएगा जिसकी लागत 400 करोड रुपए हैं।
इस प्रकार के परीक्षण ट्रैक का निर्माण करने वाला भारत दुनिया का पांचवा देश होगा।
वर्तमान में यह सुविधा अमेरिका जर्मनी चीन तथा ऑस्ट्रेलिया के पास उपलब्ध है।
यह ट्रेक एक प्रयोगशाला की तरह होगा।
07-31 नवंबर 2018
केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश की बड़ी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण हाट बाजारों का विकास किया जाएगा।
इसके लिए प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण कर ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जाएगा।
इन बाजारों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा संबंधित ग्राम पंचायतों उसके अंतर्गत आने वाले गांव के स्थानीय उत्पाद बिक्री के लिए लाए जाएंगे।
इससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी जिसके लिए एक वेबसाइट का निर्माण भी किया जाएगा।
प्रदेश में अब ई मित्र तथा ई बाजार पोर्टल पर भी एमएमटीसी द्वारा सोने व चांदी के सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे।
भारत सरकार द्वारा बजट में घोषित ऑपरेशन ग्रीन योजना के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
देश में आलू प्याज टमाटर जैसी रोजमर्रा की आवश्यक सब्जियों की बाजार में हमेशा उपलब्धता बनाए रखने और मूल्य में स्थिरता के लिए इस योजना की घोषणा की गई है।
योजना का क्रियान्वयन खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
योजना के अंतर्गत नेफेड को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त योजना के अंतर्गत आलू प्याज टमाटर जैसी सब्जियों के उत्पादन से लेकर भंडारण तक पचास फ़ीसदी तक सब्सिडी किसानों को दी जाएगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए चीन की न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ द्वारा देश के पहले वर्चुअल न्यूज़ रीडर को लॉन्च किया गया है। न्यूज़ रीडर एक आम व्यक्ति की तरह ही लगातार न्यूज का प्रसारण कर सकता है। इसके विकास में चीनी सर्च इंजंन सोगो की महत्वपूर्ण भूमिका है।
राष्ट्रमंडल तथा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एवं विश्व चैंपियन में रजत पदक विजेता 65 किग्रा वर्ग के पहलवान बजरंग सिंह को रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ पहलवान घोषित किया गया है।
यह रैंकिंग यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग संस्था द्वारा जारी की गई है।
इसरो द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से दूरसंचार उपग्रह जीसैट 29 का सफल प्रक्षेपण किया गया।
यह उपग्रह जम्मू कश्मीर पूर्वोत्तर भारतीय एवं अन्य दूरदराज के इलाकों में संचार सुविधाएं प्रदान करेगा तथा नेटवर्क कवरेज बढ़ाने में भी मदद करेगा।
इस उपग्रह को जीएसएलवी मार्क-3 डी-2 प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया गया।
3423 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह भारत द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित 33 वा उपग्रह था।
देश में बलात्कार तथा पोस्को कानून के तहत दर्ज मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1023 नई अदालतों का गठन किया जाएगा।
इस हेतू से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 768 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है।
यह कार्य दो चरणों में पूरा होगा जिसमें से पहले चरण में 9 राज्यों में 777 विशेष त्वरित अदालतें तथा दूसरे चरण में 246 अदालतें गठित की जाएगी।
वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान राजस्थान सीमा पर लोंगे वाला पोस्ट पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का निधन हो गया है। अपने अदम्य साहस के लिए उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च रक्षा सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
इसी घटनाक्रम पर 1997 में जेपी दत्ता द्वारा मशहूर बॉर्डर फिल्म का निर्माण किया गया था।
केंद्र सरकार द्वारा जनता को राहत देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 139 में संशोधन किया गया है।
इसके अंतर्गत अब ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इंश्योरेंस आदि कागजात गाड़ी के साथ रखने की बजाय मोबाइल में डिजिटल फॉर्मेट में भी रखे जा सकते हैं। किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा मांगने पर यदि कोई मोबाइल में डिजिटल फॉर्मेट में संबंधित कागजात दिखाता है तो उसका कोई चालान नहीं होगा।
इससे कई बार कागजात चोरी व गुम होने जैसी परेशानियों पर रोक लगेगी।
भारतीय वाणिज्य मंडल ने पीपल स्ट्रांग तथा ह्वीबाक्स संस्थाओं के सहयोग से यूएनडीपी, एआईसीटीई, एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ की मदद से इंडिया स्किल रिपोर्ट 2019 को जारी किया है।
रिपोर्ट के अनुसार देश की रोजगार पाने की क्षमता युक्त आबादी का प्रतिशत पिछले 5 सालों में 33 से बढ़कर 47.38 पर पहुंच चुका है।
नए रोजगार के अवसर इंजीनियरिंग क्षेत्र में सबसे अधिक जबकि एमबीए में कम है।
वर्तमान में डिजाइन शोध विश्लेषण तथा विकास जैसे क्षेत्रों में युवाओं को अधिक रोजगार मिल रहे हैं।
ऑटो कंपनीज में ड्राइवरों की मांग बढ़ रही है।
वही ट्रेवल सॉफ्टवेयर होटल आदि क्षेत्रों में रोजगार दर की बढ़ोतरी स्थिर है।
भारत की सूपर मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने दिल्ली में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 45 से 48 किग्रा लाइटवेट वर्ग में यूक्रेन की हाना ओखोता को हराकर छठी बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर लिया। ऐसा करने वाली वह विश्व की पहली महिला मुक्केबाज है।
नासा द्वारा 5 मई 2018 को मंगल ग्रह के लिए लॉन्च किए गए यान इनसाइट ने मंगल पर पहुंच कर सुरक्षित लैंडिंग की।
2012 में भेजे गए क्यूरियोसिटी रोवर के पश्चात यह मंगल पर नासा का दूसरा मिशन है।
अपने अभियान के दौरान यह मंगल ग्रह से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए खुदाई का कार्य भी करेगा और भूमि के नीचे तापमान की जांच भी करेगा। यान ने कुल 48 करोड किलोमीटर का सफर तय किया।
इसरो द्वारा अपने विश्वसनीय पीएसएलवी c 43 यान के माध्यम से 380 किलोग्राम वजनी एडवांस अर्थ ऑब्जर्वेशनल हाइपर स्पेक्टर उपग्रह के साथ 30 अन्य विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह 30 उपग्रह 8 देशों से संबंधित है जिनमें से सर्वाधिक 23 अमेरिका के हैं।
No comments:
Post a Comment