Rajasthan sujas magazine August 2018/ राजस्थान सुजस पत्रिका अगस्त 2018 महत्वपूर्ण बिंदु
15 अगस्त के अवसर पर राज्य स्तरीय स्वतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण घोषणा की गई जो निम्न प्रकार है-
- अन्नपूर्णा दूध योजना के अंतर्गत सप्ताह के 3 दिन के बजाय अब सप्ताह के 6 दिन बच्चों को दूध पिलाया जाएगा। इसे सितंबर माह से लागू किया जाएगा।
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों गर्भवती एवं धात्री माताओं एवं किशोरियों को सप्ताह में 3 दिन दूध पिलाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 100 करोड रुपए की राशि दी जाएगी।
- सितंबर माह को पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
- स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में अब से पांचवी तक की पढ़ाई भी कराई जाएगी। पहले यहां केवल कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती थी।
- राज्य में संचालित कक्षा 6 से 8 तक के 26 कस्तूरबा गांधी आवासीय विश्वविद्यालयों को कक्षा 10th क्रमोन्नत किया जाएगा।
- राज्य के जिला शिक्षा अधिकारी को अब डिस्ट्रिक्ट स्किल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग ऑफिसर बनाया जाएगा।
- राज्य की सभी ITI में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
- राज्य की ढाई लाख बालिकाओं को आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान-
- 2016 में शुरू किया गया यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
- इस अभियान की बदौलत नीति आयोग के संयुक्त वृद्धिरत जल प्रबंधन सूचकांक प्रतिवेदन में राजस्थान ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- अभियान को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण में उल्लेखनीय प्रगति के लिए इंडिया प्राइड पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने इस अभियान के मॉडल को अपनाया है जो कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
अभियान की प्रमुख विशेषताएं-
- इस अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत 27 जनवरी 2016 को झालावाड़ की गर्दन खेड़ी गांव से की गई थी।
- अभियान के वर्तमान तृतीय चरण की शुरुआत 20 जनवरी 2018 को सुनेल पंचायत समिति के ग्राम शेरपुर से की गई थी।
- तृतीय चरण के अंतर्गत 58 पंचायत समिति के कुल 202 गांव में 6197 कार्य किए जाएंगे।
राजस्थान डीजीफेस्ट बीकानेर
- राजस्थान डीजी फेस्ट 2018 का चौथा चरण बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 25 से 27 जुलाई तक संपन्न हुआ।
- डिजिफेस्ट का उद्देश्य संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के नवाचारों को मंच प्रदान करना है।
- इसका आयोजन राज्य के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया।
- इस दौरान कोटा एवं जोधपुर में स्थापित किए जाने वाली इंक्यूबेशन सेंटर आई स्टार नेस्ट का मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल शिलान्यास किया गया।
- डिजास्टर रिकवरी डाटा सेंटर जोधपुर, इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम, राज वाईफाई, राजस्थान वाइल्डलाइफ सर्विलांस सिस्टम, राज ई संचार 2.0, राजस्थान टेलीप्रजेंस प्रोजेक्ट, जलधारा कमांड सेंटर जयपुर आदि का भी उद्घाटन किया गया।
- फेस्ट के दौरान जन सूचना पोर्टल का लोकार्पण भी किया गया।
- इस दौरान भामाशाह योजना से संबंधित रोबोट बुधिया आकर्षण का केंद्र रहा। रोबोट 19 भाषाओं में जानकारी प्रदान करता है।
श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा 28 जुलाई को बीकानेर में करणी माता के पैनोरमा का उद्घाटन भी किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 2 शहरों कोटा एवं जयपुर कोभारत सरकार द्वारा प्रदेश के 2 शहरों जयपुर को फास्टेस्ट मूविंग स्टेट कैपिटल केटेगरी तथा कोटा शहर को सिटी फीडबैक कैटेगरी में प्रथम घोषित किया गया था। इंदौर में आयोजित एक सम्मान समारोह में इन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
No comments:
Post a Comment