प्रबंध क्षेत्र तथा अवधारणा भाग सात/ management area and concept Part 7/RAS Mains Paper 1
प्रबंध के क्षेत्र (areas of management)
जहां कहीं भी मानव समूह में कार्य करता है वहां प्रबंध किसी न किसी रूप में विद्यमान रहता है।
हेनरी फेयोल के अनुसार-
प्रबंध एक सार्वभौमिक विज्ञान है तथा यह उद्योग, राजनीति, धर्म, वाणिज्य, विज्ञान आदि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विद्यमान है।
किसी भी उपक्रम में होने वाली क्रियाओं के प्रबंध को प्रबंध का क्रियात्मक क्षेत्र कहा जाता है। यह क्रियात्मक क्षेत्र 3 प्रकार का हो सकता है-
व्यवसायिक प्रबंध के क्रियात्मक क्षेत्र-
उत्पादन प्रबंध
विपणन प्रबंध
सामग्री प्रबंध
वित्त प्रबंध
कार्मिक प्रबंध
कार्यालय प्रबंध
आयात निर्यात प्रबंध
परिवहन प्रबंध
शोध प्रबंध
लेखा प्रबंध
गैर व्यवसायिक प्रबंध के क्रियात्मक क्षेत्र -
जन उपयोगी सेवाओं का प्रबंध
प्रतिरक्षा प्रबंध
न्याय प्रबंध
शिक्षा प्रबंध
वातावरण प्रबंध
तकनीकी प्रबंध
नवीन क्रियात्मक क्षेत्र-
वर्तमान में प्रबंध के क्षेत्र में कुछ नवीन क्रियात्मक क्षेत्रों का भी उदय हुआ है, जो निम्न प्रकार हैं-
उद्यमिता प्रबंध
सार्वजनिक उपक्रम प्रबंध
लघु व्यवसाय प्रबंध
जोखिम सुरक्षा प्रबंध
विपणन एवं शोध प्रबंध
परिवर्तन का प्रबंध
समय प्रबंध
सीखने का प्रबंध
ज्ञान का प्रबंध
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.