प्रशासन एवं प्रबंध भाग चार/ administration and management part 4/Ras mains paper 3
निजी व लोक प्रशासन में विभिन्नताएं-
समर्थक- पीटर ड्रकर, हर्बर्ट ए सीमान, जॉन गास, पाल एप्पलबी आदि।
फेलिक्स ए नीग्रो के अनुसार- कोई भी निजी कंपनी सरकारी प्रशासन के आकार तथा कार्यों में विविधता की बराबरी नहीं कर सकती है।
सर जोसिया स्टांप ने 4 सिद्धांतों से इन दोनों में अंतर प्रस्तुत किया है-
समानता का सिद्धांत
मंत्री पद के लिए उत्तरदायित्व का सिद्धांत
वित्त पर विधायी नियंत्रण
सीमांत प्रतिफल का सिद्धांत (उद्देश्य आधारित)
सीमान का तीन बिंदु आधारित विश्लेषण-
पहला नौकरशाही है जबकि दूसरा व्यावहारिक।
पहला राजनीतिक है जबकि दूसरा गैर राजनीतिक।
पहले में लालफीताशाही है जबकि दूसरे में नहीं।
लोक प्रशासन तथा निजी प्रशासन में विभिन्नताओं को हम निम्न सारणी के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं-
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.