बहुलक तथा उनके उपयोग भाग दो/Polymers and its uses part 2/RAS Mains Paper 2 - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Friday, August 24, 2018

बहुलक तथा उनके उपयोग भाग दो/Polymers and its uses part 2/RAS Mains Paper 2

बहुलक तथा उनके उपयोग भाग दो/Polymers and its uses part 2/RAS Mains Paper 2



प्लास्टिक (plastic)-

प्लास्टिक सामान्यतया संश्लेषित अथवा संश्लेषित कार्बनिक पदार्थों के एक बड़े समूह का नाम है। यह प्राय उच्च अणुभार वाले यौगिक होते हैं। कुछ प्रमुख प्लास्टिक का वर्णन निम्न प्रकार है-

पॉलिथीन (polythene)-

एथीन के सरल कणों का उच्च ताप एवं दाब पर उत्प्रेरक की उपस्थिति में बहुलीकरण किया जाता है, जिससे पॉलीथीन प्राप्त होता है। लचीलापन तथा मजबूती इसके दो प्रमुख गुण हैं।



पॉलीथिन का उपयोग वस्त्र, धागे तथा दरिया बनाने में किया जाता है।

पॉली एक्रिलो नाइट्राइल (Poly acrylic nitrile)-

इसे नारलान भी कहा जाता है।
यह विनाइल साइनाइड का बहुलक है।



नारलान के उपयोग-

इसका उपयोग स्वेटर तथा उनके तंतु बनाने में किया जाता है जिनसे तकिये वाले गद्दे बनते हैं।

पॉली विनाइल क्लोराइड (polyvinyl chloride)-

इसे पीवीसी के नाम से भी जाना जाता है।

यह विनाइल क्लोराइड के बहुलीकरण से प्राप्त होता है।



पॉली विनाइल क्लोराइड के उपयोग-

पाइप, जूते, बरसाती थैले, खिलौने, फोनोग्राम की रिकॉर्ड, विद्युत रोधी परते आदि बनाने में पीवीसी का उपयोग किया जाता है।

पाली स्टाइरीन (polystyrene)-

यह स्टाइरीन अथवा विनाइल बेंजीन के बहुलीकरण द्वारा प्राप्त होने वाला एक बहुलक है।
यह प्रक्रिया पर ऑक्साइड की उपस्थिति में संपन्न होती है।



पाली स्टाइरीन के उपयोग-

पाली स्टाइरीन का उपयोग रेफ्रिजरेटर के भाग, टाइल्स ,पैकिंग सामग्री, बोतलों के ढक्कन, चाय के कप आदि बनाने में किया जाता है।

संश्लेषित रबर-

कृत्रिम रूप से बनाए गए रबर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

ब्यूना- S
ब्यूना- N

इन दोनों ही प्रकारों में 2,3- डाई मेथिल 1,3-ब्यूटाडाईइन को कार्बन-डाई-ऑक्साइड की उपस्थिति में सोडियम से उत्प्रेरित करके बनाया जाता है।
BUNA  में उपस्थित BU का तात्पर्य ब्यूटाडाईइन तथा NA का तात्पर्य सोडियम से है।
प्रथम प्रकार के S का मतलब स्टाइरीन जबकि द्वितीय प्रकार में n का मतलब एक्रिलोनाईट्राइल से है।

उपयोग-

इस प्रकार से प्राप्त संश्लेषित रबर का उपयोग टायर ट्यूब, पेट्रोल के नल, पेट्रोल की टंकियां, जूतों के तलवे तथा चिकित्सकीय उपकरण बनाने में किया जाता है।

3 comments:

  1. sir no words for your amazing contribution for free education. Thank u so much

    ReplyDelete
  2. good job sir,but there should be something to take pdf at one go. so we can print PDF of all your course Or at least 15-20 PAGES altogether.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages