Indian government policies mcqs series part 1/ RAS 2018 prelims special
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं
प्रश्न 1
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने निम्न में से किस एक पूर्ववर्ती योजना का स्थान लिया है-
A. राष्ट्रीय फसल बीमा योजना
B. केंद्रीय फसल बीमा योजना
C. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
D. केंद्रीय कृषि बीमा योजना
प्रश्न 2.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रमाणन तथा मूल्यांकन के पश्चात प्रशिक्षुओं को कितनी राशि प्रदान की जा रही है-
A. 5000
B. 6000
C. 8000
D. 10000
प्रश्न 3
3 मई 2018 से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन की अधिकतम सीमा कितनी कर दी गई है-
A. 5000
B. 10000
C. 15000
D. 20000
प्रश्न 4
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य तथा केंद्र द्वारा वहन किए जाने वाले खर्च का अनुपात कितना रखा गया है-
A. 50:50
B. 60:40
C. 75:25
D. 80:20
प्रश्न 5
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देश की कितनी महिलाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है-
A. एक करोड़
B. दो करोड़
C. तीन करोड़
D. पांच करोड़
प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए दिया गया वीडियो देखिए
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.