राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 भाग 13/economic review of rajasthan part 13 - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Tuesday, July 3, 2018

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 भाग 13/economic review of rajasthan part 13

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 भाग 13/economic review of rajasthan part 13

आधारभूत ढॉचागत विकास

ग्रामीण विद्युतीकरण -

कुल गांवों की संख्या -44672 ( जन गणना-2011)
गैर आबाद गावों की संख्या - 1408
आबाद गांवों की संख्या - 43264
विद्युतीकृत गांवो की संख्या -43264(100%)
विद्युतीकृत ढाणियो की संख्या - 86487(75.60%)
विद्युतीकृत ग्रामीण परिवारों की संख्या -74.80 लाख (82%)




दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना -

लक्ष्य- ग्रामीण विद्युतीकरण।
ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत वितरण नेटवर्क को सुदृढ़ बनाना एवं आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले घरेलू उपभोक्ताओ को विद्युत सुविधा उपलब्ध करवाना।

सौभाग्य योजना -

शुरुआत - 25 सितम्बर 2047
सहज बिजली हर घर योजना
लक्षित वर्ग - शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक परिवारों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करना। ( जो DDUGJy योजना से वंचित रह गये हो।)

उदय योजना -

उज्जवल डिस्काम एश्योरेंस योजना
राज्य की विद्युत कम्पनियों के परिचालन में दक्षता लाना व उन्हें वित्तीय रुप से सुदृढ़ करना।

उजाला योजना -

उन्नत ज्योति अफोर्डबल एलईडी फार आल।
योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा उर्जा दक्ष पंखो, एलईडी बल्ब तथा ट्यूब लाईट का वितरण सुलभ दाम पर किया जा रहा है।

सडक एवं परिवहन -

मार्च 2017 में राज्य में सडकों की स्थिति निम्न प्रकार है -
राष्ट्रीय राजमार्ग -8202.20
राज्य राजमार्ग -15437.85
मुख्य जिला सडक -8462.10
अन्य जिला सडक -31431.17
ग्रामीण मार्ग -163320.54
योग -226853.86

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम -

स्थापना - 1 अक्टूबर 1964
वर्तमान मे कुल बसों की संख्या - 5415
नवाचार
आनलाइन आरक्षण व्यवस्था ।
सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर शिकायतो का आनलाइन निस्तारण।
2000 बसों से एलईडी पैनल प्रक्रियाधीन
17 नई स्केनिया बसें शामिल

मोटर वाहन पंजीयन

दिसम्बर 2017 तक राज्य में कुल 159.31 लाख वाहन पंजीकृत है।

नवाचार

टैक्स जमा हेतु आनलाइन सुविधा
प्रदूषण प्रमाणपत्र आनलाइन जारी
लोक परिवहन सेवा का शुभारम्भ
लाइसेन्स हेतु आनलाइन सेवा।
ऐप आधारित टैक्सी व मोटर केब का शुभारम्भ

डाक एवं दूरसंचार सेवा

मार्च 2017 तक राज्य में डाकघरों की कुल संख्या 10311 है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages