RAS 2018 prelims special MCQ series Indian Constitution
मूल अधिकार (fundamental rights)
प्रश्न 1
निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद 12 के अंतर्गत राज्य की परिभाषा में शामिल है
1. संसद तथा राज्य विधान मंडल
2. सभी स्थानीय निकाय
3. सभी वैधानिक तथा गैर संवैधानिक प्राधिकरण
2. सभी स्थानीय निकाय
3. सभी वैधानिक तथा गैर संवैधानिक प्राधिकरण
A. केवल 1
B. 1 तथा 2
C. 2 तथा 3
D. उपरोक्त सभी
B. 1 तथा 2
C. 2 तथा 3
D. उपरोक्त सभी
प्रश्न 2
निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों के संबंध में सही नहीं है-
A. मूल अधिकार स्थाई नहीं है।
B. सभी मूल अधिकारों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलंबित किया जा सकता है।
C. इन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा गारंटी व सुरक्षा प्रदान की जाती है।
D. A तथा B दोनों
B. सभी मूल अधिकारों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलंबित किया जा सकता है।
C. इन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा गारंटी व सुरक्षा प्रदान की जाती है।
D. A तथा B दोनों
प्रश्न 3
अनुच्छेद 13 के अंतर्गत विधि की परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
खण्ड क खण्ड ख
a. स्थायी विधि 1. अध्यादेश
b. अस्थायी विधि 2. आदेश, नियम ,अधिसूचना
c. प्रत्यायोजित विधान 3. पारित अधिनियम
d. गैर विधायी स्त्रोत 4. रुढ़ि या प्रथा
b. अस्थायी विधि 2. आदेश, नियम ,अधिसूचना
c. प्रत्यायोजित विधान 3. पारित अधिनियम
d. गैर विधायी स्त्रोत 4. रुढ़ि या प्रथा
a,b,c,d के लिए सही क्रम होगा-
A. 2-1-3-4
B. 2-1-4-3
C. 3-1-2-4
D. 3-1-4-2
B. 2-1-4-3
C. 3-1-2-4
D. 3-1-4-2
प्रश्न 4
निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत सैन्य शासन वाले इलाकों में मूल अधिकारों का परिवर्तन रोका जा सकता है
A. अनुच्छेद 32
B. अनुच्छेद 33
C. अनुच्छेद 34
D. अनुच्छेद 35
B. अनुच्छेद 33
C. अनुच्छेद 34
D. अनुच्छेद 35
प्रश्न 5
निन्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं-
A. विधि के समक्ष समता (अनुच्छेद14)
B. लोक नियोजन में अवसर की समता (अनुच्छेद 16)
C. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (अनुच्छेद 21)
D. प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार (अनुछेद 21क)
B. लोक नियोजन में अवसर की समता (अनुच्छेद 16)
C. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (अनुच्छेद 21)
D. प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार (अनुछेद 21क)
प्रश्न 6
विधि के शासन से संबंधित कौन सा तत्व भारतीय संविधान के संबंध में सही नहीं है-
A. विधि के समक्ष समता
B. इच्छाधीन शक्तियों की अनुपस्थिति
C. संविधान व्यक्तिगत अधिकारों का परिणाम है।
D. इनमें से कोई नहीं
B. इच्छाधीन शक्तियों की अनुपस्थिति
C. संविधान व्यक्तिगत अधिकारों का परिणाम है।
D. इनमें से कोई नहीं
प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए दिया गया वीडियो देखिए
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.