राजस्थान के मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री तथा राज्य मंत्री/Chief Minister, cabinet ministers and state ministers of Rajasthan - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Saturday, June 30, 2018

राजस्थान के मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री तथा राज्य मंत्री/Chief Minister, cabinet ministers and state ministers of Rajasthan


राजस्थान के मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री तथा राज्य मंत्री
Chief Minister, cabinet ministers and state ministers of Rajasthan
माह जून 2018 तक अपडेटेड

संविधान के अनुच्छेद 163 से लेकर 167 में राज्य मंत्री परिषद के बारे में चर्चा की गई है।
अनुच्छेद 163 में राज्य मंत्रिपरिषद की स्थिति के बारे में बताया है।
अनुच्छेद 164 में मंत्रियों के वेतन भत्ते शपथ योग्यता नियुक्ति कार्यकाल आदि का वर्णन किया गया है
अनुच्छेद 166 में राज्यपाल द्वारा राज्य की कार्यवाही की संचालन का वर्णन है।
अनुच्छेद 167 में मुख्यमंत्री के विभिन्न कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है।

91 वे संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के द्वारा किसी भी राज्य में मंत्रियों की अधिकतम संख्या राज्य के विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 15% से अधिक नहीं हो सकते (कम से कम 12 मंत्री होना आवश्यक है)
राजस्थान में अधिकतम संख्या 30 है।




यदि किसी सदस्य को दलबदल के आधार पर सदन की सदस्यता से अयोग्य किया जाता है तो वह मंत्री पद से भी अयोग्य हो जाएगा।
यदि कोई मंत्री विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं है तो उसे 6 माह के भीतर सदन का सदस्य बनना आवश्यक होता है।
मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है । उसके पश्चात राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह से अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है।
मंत्रिपरिषद सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर कार्य करती है।
राज्य मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री तथा उप मंत्री होते हैं।
कैबिनेट मंत्रियों के पास सबसे महत्वपूर्ण विभाग होते हैं तथा वे कैबिनेट की बैठक में भाग लेते हैं एवं नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
राज्य मंत्री या तो स्वतंत्र प्रभार वाले होते हैं या उन्हें कैबिनेट के साथ संबंद्ध किया जा सकता है।यह कैबिनेट की बैठक में भाग नहीं लेते हैं।
उप मंत्रियों को कोई स्वतंत्र प्रभार नहीं दिया जाता है यह कैबिनेट मंत्रियों को राजनीतिक प्रशासनिक तथा संसदीय कर्तव्य में सहयोग प्रदान करते हैं।


मुख्यमंत्री एवं मंत्रीपरिषद के सदस्यों का जीवन परिचय एवं विभागों की जानकारी 



श्री अशोक गहलोत

3 मई, 1951 को महामंदिर, जोधपुर में स्वर्गीय लक्ष्मणसिंह गहलोत के यहां जन्मे श्री अशोक गहलोत छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में है। विधि और विज्ञान के स्नातक, श्री गहलोत ने अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सरदारपुरा (जोधपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
सचिन पायलट

श्री सचिन पायलट का जन्म 7 सितम्बर, 1977 को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर शहर में हुआ। आपकी प्रारंभिग शिक्षा नई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल में हुई। आपने बी.ए. ऑनर्स की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस महाविद्यालय से हासिल की। इसके बाद एम.बी.ए. की डिग्री अमेरिका स्थित पेंसिल्वेलिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से प्राप्त की। 
वर्तमान में आप श्री पायलेट पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए टोंक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


श्री बुलाकी दास कल्ला


श्री बुलाकी दास कल्ला का जन्म 4 अक्टूबर 1949 को बीकानेर में श्री गिरधारी लाल कल्ला के घर हुआ।
श्री कल्ला ने बी.एस.सी., एम.ए. (अर्थशास्त्र) एल.एल.बी., एवं पी.एच.डी. की डिग्रियां प्राप्त की है। 
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए बीकानेर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


श्री शांति कुमार धारीवाल

श्री शांति कुमार धारीवाल का जन्म 29 अक्टूबर, 1943 को कोटा में हुआ। 
आपने राजकीय महाविद्यालय कोटा से बी.ए. व एल.एल.बी तक शिक्षा अर्जित की। 
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए कोटा (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


श्री परसादी लाल मीणा

श्री परसादी लाल मीणा का जन्म 01 फरवरी, 1951 को दौसा जिले की लालसोट तहसील के ग्राम मण्डावरी में हुआ। 
आपने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। 
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए लालसोट (दौसा) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
मास्टर भंवर लाल मेघवाल


श्री भंवर लाल मेघवाल का जन्म 2 जुलाई, 1948 को चुरू जिले के ग्राम बाघसरा पूर्वी तहसील सुजानगढ़ में हुआ।
आपने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से इतिहास में एम.ए. की उपाधि प्राप्त की है। 
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सुजानगढ़ (चूरू) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
लाल चंद कटारिया
श्री लाल चंद कटारिया का जन्म 12 जून, 1968 को जयपुर जिले के गांव बिसनावाला में स्व. श्री राम प्रताप कटारिया के घर में हुआ।
आपने इन्टर मीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए झोटवाड़ा (जयपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

डॉ. रघु शर्मा
डॉ. रघु शर्मा का जन्म 26 जुलाई, 1958 को ग्राम सावर, तहसील केकड़ी, जिला अजमेर में हुआ। 
आपने बी.एस.सी, एल.एल.बी., एम.बी.ए. व मैनेजमेन्ट में राजस्थान विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की है। 
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए केकड़ी (अजमेर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

प्रमोद जैन भाया
श्री प्रमोद जैन ‘भाया’ का जन्म 8 दिसम्बर, 1965 को बारां में हुआ। 
आपने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से बी.कॉम. तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए अंता (बारां) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। 


विश्वेन्द्र सिंह
श्री विश्वेन्द्र सिंह का जन्म 23 जून, 1962 को भरतपुर में हुआ। 
आपने सेन्ट्रल स्कूल, भरतपुर से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए डीग-कुम्हेर (भरतपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

हरीश चौधरी

श्री हरीश चौधरी का जन्म 13 मई, 1970 को बाड़मेर में हुआ। 
बी.एस.सी., एम.ए. शिक्षा प्राप्त श्री चौधरी बेसबॉल के नेशनल लेवल प्लेयर रहे हैं।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए बायतु (बाड़मेर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
रमेश चन्द मीणा

श्री रमेश चन्द मीणा का जन्म 15 जनवरी, 1963 को ग्राम नयागांव, तहसील मंडरायल, जिला करौली में हुआ। आपने कोटा महाविद्यलाय से बी.ई. (सिविल), अभियांत्रिकी तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सपोटरा (करौली) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
उदयलाल आंजना
श्री उदयलाल आंजना का जन्म 05 मई, 1951 को ग्राम केसुन्दा, छोटी सादड़ीा, जिला चित्तौड़गढ़ में हुआ। 
आपने विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन (म.प्र.) से बी.कॉम (द्वितीय वर्ष) तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए निम्बाहेड़ा (चित्तौडगढ़) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
श्री प्रताप सिंह खाचरियावास
श्री प्रताप सिंह खाचरियावास का जन्म 16 मई, 1969 को जोधपुर में हुआ। 
आपने राजनीति शास्त्र में एम.ए. और एल.एल.बी. की शिक्षा प्राप्त की है। 
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सिविल लाइन्स (जयपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
शाले मोहम्मद
श्री शाले मोहम्मद का जन्म 01 फरवरी, 1977 को भागु का गांव, जिला जैसलमेर में हुआ। 
आपने सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की है।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए पोकरण (जैसलमेर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


गोविन्द सिंह डोटासरा
श्री गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्म 1 अक्टूबर, 1964 को गांव (कृपा राम जी की ढ़ाणी) सुतोद में हुआ।
आपने बी.कॉम., बी.एड, और एल.एल.बी. की डिग्री प्राप्त की।
श्री डोटासरा ने 6 मार्च, 2018 को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल से वर्ष 2016 के बेस्ट एम.एल.ए. का अवार्ड प्राप्त किया।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए लक्ष्मणगढ़ (सीकर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

ममता भूपेश
श्रीमती ममता भूपेश का जन्म 28 जून, 1973 को ग्राम इस्लापुर, तहसील झुंझुनूं में हुआ। 
आपने महारानी कॉलेज जयपुर से बी.ए. एवं विनायका मिशन विश्वविद्यालय सलेम, तमिलनाडु से 2014 में एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सिकराय (दौसा) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


अर्जुन सिंह बामनिया
श्री अर्जुन सिंह बामनिया का जन्म 05 सितम्बर, 1963 को ग्राम मलवासा, जिला बांसवाड़ा में हुआ। 
आपने राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा से बी.ए. (द्वितीय वर्ष) तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

भंवर सिंह
श्री भंवर सिंह का जन्म 01 जनवरी, 1974 को हदां, तहसील कोलायत, जिला बीकानेर में हुआ। 
आपने सीनीयर सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की है।
(बीकानेर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।



सुखराम विश्नोई
श्री सुखराम विश्नोई का जन्म 03 मई, 1953 को ग्राम केरिया, तहसील सांचोर, जिला जालोर में हुआ। 
आपने जयनारायण व्यास विश्वविद्यलाय, जोधपुर से बी.ए., एल.एल.बी. की उपाधि प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सांचोर (जालोर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
अशोक चांदना

श्री अशोक चांदना का जन्म 13 अक्टूबर, 1984 को जिला बूंदी में हुआ। आपके पिता श्री देवीलाल चांदना एवं माता श्रीमती सोहनी बाई है। 
आपने पुणे विश्वविद्यलाय, पुणे से बी.कॉम. तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए हिण्डोली (बूंदी) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।


टीकाराम जूली
श्री टीकाराम जूली का जन्म 03 सितम्बर, 1980 को ग्राम काठूवास, तहसील बहरोड, जिला अलवर में हुआ। 
आपने अहीर कॉलेज, रेवाड़ी (हरियाणा) से बी.ए. (कला) तक शिक्षा प्राप्त की।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए अलवर ग्रा. निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। 


भजनलाल जाटव
श्री भजनलाल जाटव का जन्म ग्राम झालाटाला, वैर जिला भरतपुर में हुआ। 
आपने सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की है।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए वैर (भरतपुर) निर्वाचन क्षेत्र  से निर्वाचित हुए हैं।

राजेन्द्र सिंह यादव
श्री राजेन्द्र सिंह यादव का जन्म 13 नवम्बर, 1959 को ग्राम किच्छा, नैनीताल, उत्तराखण्ड में हुआ। 
आपने कुमाऊं विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड से बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की है।
वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए कोटपूतली (जयपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

सुभाष गर्ग
श्री सुभाष गर्ग का जन्म 15 अगस्त, 1959 को जिला भरतपुर में हुआ।
आपने राजस्थान विश्वविद्यलाय, जयपुर से एम.कॉम., एम.फिल., पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की।


वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए (राष्ट्रीय लोक दल) से भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages