राजस्थान के प्रमुख संस्थानों /आयोगों के वर्तमान पदाधिकारी/ जून 2018 तक नवीनतम
Important officials of Rajasthan
Important officials of Rajasthan
विधानसभा अध्यक्ष-
श्री कैलाश चंद्र मेघवाल (11 सितंबर 2013), विधायक शाहपुरा, भीलवाड़ा।
विधानसभा उपाध्यक्ष-
श्री राव राजेंद्र सिंह, विधायक शाहपुरा, जयपुर।
नेता प्रतिपक्ष-
श्री रामेश्वर लाल डूडी, नोखा बीकानेर
मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय-
जस्टिस प्रदीप नंदराजोग (35वें न्यायाधीश 2 अप्रैल 2017, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश)
मुख्य सचिव-
श्री देवेंद्र भूषण गुप्ता (राजस्थान के 41 में तथा वर्तमान सरकार के छठे मुख्य सचिव 1 मई 2018 से , 1983 बैच के अधिकारी, वित्त विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव)
पुलिस महानिदेशक-
श्री ओम प्रकाश गल्होत्रा(1 दिसंबर 2017 से अक्टूबर 2019, 1985 बैच के अधिकारी, पूर्व पद एडीजी जेल)
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त-
श्री प्रेम सिंह मेहरा(3 जुलाई 2017, वित्त विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी-
श्री अश्विनी भगत(1995 बैच के अधिकारी, मेट्रो के पूर्व सीएमडी)
राज्य के पांचवे वित्त आयोग अध्यक्ष-
श्रीमती डॉ ज्योति किरण (1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020, पूर्व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, अर्थशास्त्र में पीएचडी)
राज्य के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)-
श्री नरपत मल लोढ़ा
राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष-
जस्टिस श्री प्रकाश टाटिया(पूर्व मुख्य न्यायाधीश झारखंड तथा न्यायाधीश राजस्थान)
राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष-
श्रीमती सुमन शर्मा (20-10-2015 से19-10-2018 , पूर्व बीजेपी प्रवक्ता , राज्यमंत्री का दर्जा)
लोकायुक्त राजस्थान-
श्री सज्जन सिंह कोठारी (25 मार्च 2013 से, पूर्व प्रमुख शासन सचिव, राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश)
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष-
श्रीमती मनन चतुर्वेदी(सामाजिक कार्यकर्ता ,जयपुर के निवासी)
राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष -
श्री जसबीर सिंह(पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता)
राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त -
श्री सुरेश चौधरी(पूर्व महानिदेशक राजस्थान पुलिस)
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग-
श्री सुंदरलाल (वर्तमान विधायक, कार्यक्षेत्र पिलानी, राज्यमंत्री का दर्जा)
राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग-
श्रीमती प्रकृति खराड़ी
राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग
जस्टिस जितेंद्र राय गोयल(6 अगस्त 2015 से)
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.