महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं: ब्रिक्स/important international institutes BRICS
यह संगठन विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है।
ब्रिक्स नाम को सर्वप्रथम 2001 में अर्थशास्त्री गोल्डमैन साक्स द्वारा उनके आर्थिक पत्र "द वर्ल्ड नीड बेटर इकोनॉमिक ब्रिक्स" में प्रकाशित किया था।
ब्राजील रूस इंडिया तथा चीन (2009) इसके संस्थापक देश है तथा दक्षिण अफ्रीका को संगठन में (2011) में शामिल किया गया।(सान्या चीन)
ब्रिक्स देशों में दुनिया की 42% आबादी निवास करती है तथा इसका सकल घरेलू उत्पाद वैश्विक स्तर का 22% से अधिक है।
ब्रिक्स का पहला शिखर सम्मेलन 2009 में रूस के येक्तिनबर्ग में संपन्न हुआ था।
अब तक इस संगठन के कुल नो शिखर सम्मेलन खूब चुके हैं। अंतिम शिखर सम्मेलन चीन के शियामेन में हुआ था।
ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक
ब्रिक के छठे शिखर सम्मेलन फोर्टालेजा ब्राजील सभी देशों ने मिलकर एक न्यू डेवलपमेंट बैंक तथा कंटीजेंट रिजर्व अरेंजमेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।
बैंक की शुरुआती अधिकृत पूंजी 100 मिलियन डॉलर है। जबकि इनिशियल सब्सक्राइब्ड केपिटल 50 मिलियन डॉलर रखा गया है।
बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में स्थित है।
इसका पहला अध्यक्ष भारत से होगा पता पहला क्षेत्रीय केंद्र जोहान्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका में स्थापित होगा
9वां ब्रिक्स सम्मेलन 3-5 सितंबर 2017
स्थान- शियामेन (चीन)
थीम- स्ट्रांग पार्टनरशिप फॉर ए ब्राइट फ्यूचर
थीम- स्ट्रांग पार्टनरशिप फॉर ए ब्राइट फ्यूचर
शियामेन घोषणा पत्र-
सम्मेलन में पहली बार आतंकवाद के मुद्दे को उठाया गया तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोम्प्रेहेंसिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररीज्म (CCIT) को तुरंत अंतिम रुप देने की मांग की गई है।
घोषणापत्र में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद तथा हक्कानी नेटवर्क की कड़ी निंदा की गई।
इसके नेताओं ने संरक्षणवाद का विरोध करते हुए खुली एवं संयुक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था का समर्थन किया है।
इसमें उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षणों की कड़ी निंदा की गई है।
पेरिस समझौते को आगे बढ़ाते हुए ग्रीन डेवलपमेंट निम्न कार्बन अर्थव्यवस्था तथा इसके लिए वित्त पोषण का समर्थन किया गया है।
ब्रिक्स के दसवें शिखर सम्मेलन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.