इस माह नागौर जिले में देश के पहले राशन वितरण करने वाले एटीएम उद्घाटन किया जायेगा। यह एटीएम पैसों की बजाय राशन का वितरण करेगा। इसके लिए राशन कार्ड धारियों को मास्टर कार्ड प्रदान किये जायेंगे।
1935 में आज ही के दिन भारत के केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। प्रारम्भ में इसकी स्थापना प्राइवेट शेयर होल्डर्स के साथ प्रथम विश्व युद्ध के बाद उपजे आर्थिक संकट से निबटने के लिए की गई थी। आजादी के पश्चात् 1 जनवरी 1949 को इस बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।
भारत अपनी सैन्य क्षमता में और अधिक इजाफा करने के लिए रूस द्वारा निर्मित S-400 मिसाइ justल सिस्टम खरीदेगा। यह पूर्व S-300 मिसाइलों का उन्नत वर्जन है। सतह से हवा में मार करने वाली एन्टी एयरक्राफ्ट मिसाइल की मारक क्षमता 400 किमी है तथा इन्हें चार चार के सेट में लांच किया जा सकता है।
देश के पहले बीएस-6 मानक ईंधन की बिक्री आज से देश की राजधानी नई दिल्ली में शुरू होगी। इसके साथ ही दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन जायेगा जो सीधे BS-4 से BS-6 मानक के ईंधन में अपग्रेड करेगा। भारत स्टैंडर्ड उत्सर्जन मानक है जिन्हें यूरोपीय मानकों के आधार पर लागू किया गया था। 1 अप्रैल 2017 से पूरे देश मे BS 4 मानक लागू किये गए थे। भारत BS-5 मानकों को छोड़ते हुए 2020 तक सीधे BS-6 मानक अपनाना चाहता है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एकीकृत शिक्षा मिशन के तहत शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्रो के कायाकल्प की योजना तैयार की है। इसके तहत इन केंद्रों को नए सिरे से अपग्रेड करते हुए खाली पदों को दो साल के भीतर भर लिया जाएगा। देश में इस समय 14 लाख अप्रशिक्षित शिक्षक है जिन्हें इन अपग्रेडेड केन्द्रो के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आज से 21 वॆ कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन मॆ भारत से 218 सदस्यों का दल 15 स्पर्धाओं में भाग लेगा। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम का आयोजन 2014 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुआ था। कॉमनवेल्थ गेम्स का मोटो शेयर द ड्रीम्स रखा गया है तथा इसका मस्कट बोरोबी है। इस बार के खेलों में 53 देशों की 71 टीम हिस्सा लेंगी जिनके 7600 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
देश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एआईआरएफ 2018 रैंकिंग जारी की गई है इसमें इस कुल 9 श्रेणियों में 57 विश्वविद्यालयों को पुरस्कृत किया गया है इसमें यूनिवर्सिटी तथा ओवरऑल श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु , इंजीनियरिंग मैं आईआईटी मद्रास, प्रबंधन में आईआईएम अहमदाबाद, फार्मेसी में niperm मोहाली, कॉलेज में मिरांडा कालेज नई दिल्ली, चिकित्सा में एम्स नई दिल्ली और विधि के क्षेत्र में नेशनल स्कूल ऑफ ला बेंगलुरु को पहला स्थान मिला है। इस रैंकिंग में राजस्थान का कोई भी सरकारी संस्थान स्थान नहीं ले पाया है लेकिन ओवरआल रैंकिंग में बिट्स पिलानी को 26वां तथा वनस्थली विद्यापीठ को 91 वां स्थान मिला है।
अमेरिका ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को आतंकवादी संगठन घोषित किया है इसके साथ ही इस पार्टी के प्रमुख नेताओं पर भी बैन लगा दिया गया है।
5 साल के लंबे इंतजार के बाद कोटा के मुकंदरा हिल्स अभयारण्य में वन विभाग ने बूंदी के रामगढ़़ सेंचुरी से टी91 बाघ को शिफ्ट कर दिया है इसी के साथ मुकंदरा हिल्स अभयारण्य को अपना पहला बाघ मिल गया है। इस अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व का दर्जा 9 अप्रैल 2013 को दिया गया था। 200 किलोमीटर के एरिया में फैले इस नेशनल पार्क को दर्रा अभ्यारण के नाम से भी जाना जाता है
भारत तथा बांग्लादेश के बीच चलने वाली पहली कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो चुका है। यह ट्रेन कोलकाता तथा ढाका के बीच चलेगी।
5 अप्रैल 2018
एक अध्ययन में यह पाया गया है कि निकोटिन की मात्रा ई-सिगरेट में सामान्य सिगरेट की तुलना में 80% अधिक होती है। ई-सिगरेट को इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम भी कहा जाता है। इसमें निकोटिन, पानी तथा फ्लेवर एक साथ मिक्स होते हैं जो मिलकर आदमी को सामान्य सिगरेट जैसा ही महसूस होने देते हैं, लेकिन इसकी वजह से व्यक्ति अधिक मात्रा में इसका उपयोग करने लगता है। इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए 6 राज्यों में ई सिगरेट पर बैन लगा दिया गया है परंतु राजस्थान में अभी भी धड़ल्ले से इसका प्रयोग हो रहा है। निकोटीन की 30 से 60 मिलीग्राम मात्रा शरीर के लिए प्राणघातक होती है। ई-सिगरेट में लगभग 10 मिलीग्राम निकोटिन शरीर में जाता है जबकि सामान्य सिगरेट में केवल 1 मिलीग्राम निकोटिन होता है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के समय पर देश दे की सबसे बड़ी परियोजना आयुष्मान भारत को लांच किया जाएगा इसके लिए इसका उद्घाटन में छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करेंगे। इस योजना में 60% योगदान केंद्र सरकार तथा 40% योगदान राज्य सरकार देगी। इस योजना के अंतर्गत देश के 10.7 करोड़ परिवारों के लगभग 40 करोड लोगों को लाभ मिलेगा। लाभार्थियों का चुनाव आर्थिक आधार पर किया जाएगा। इसके अंतर्गत ₹500000 का बीमा दिया जाएगा जिसमें व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी तथा चुनिंदा निजी अस्पतालों से इलाज की मुफ्त सुविधा पा सकते हैं। यह योजना पूरी तरह कैशलेस होगी। इस योजना को मोदी केयर योजना भी कहा जाता है।
सरकार ने देश से तंबाकू के सेवन को कम करने के लिए अब तंबाकू के उत्पादों पर तंबाकू छोड़ो नंबर 18001123560 लिखने की अधिसूचना जारी की है। अब तंबाकू चेतावनी का प्रदर्शन लगभग 85% हिस्से पर किया जाएगा। देश में प्रतिवर्ष 1200000 लोगों की मृत्यु तंबाकू उत्पादों के सेवन से होती है।
1930 में आज ही के दिन गांधीजी का नमक सत्याग्रह दांडी पहुंचा था। 12 मार्च 1930 को गुजरात के साबरमती से शुरू यह यात्रा 390 किलोमीटर दूर दांडी जाकर खत्म हुई थी। यह एक अहिंसक अवज्ञा आंदोलन था जिसके अंतर्गत नमक कानून को तोड़कर ब्रिटिश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया था। 5 अप्रैल को नवसारी के दांडी पहुंचकर अगले दिन 6 अप्रैल को स्वयं नमक बनाकर गांधी जी ने इस आंदोलन की शुरुआत की थी।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की देहरादून स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी ने देश की शान मेन बैटल टैंक टी 72 के लिए कमांडर थर्मल इमेजर कम डे साइट को डेवलप किया है। इससे टैंक से अब रात में भी देखा जा सकेगा। पहले इसकी क्षमता महज 700 मीटर की दूरी तक देखने व मार करने की थी लेकिन अब रात में भी 5:30 किलोमीटर की दूरी तक हलचल का पता लगाया जा सकेगा। इस तरह मेक इन इंडिया की तरफ भी फैक्ट्री ने कदम उठाया है।
देश में अगले साल इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ को अतुल्य भारत अभियान में शामिल किया जाएगा। कुंभ की ब्रांडिंग के लिए जनवरी में काशी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अतिथियों को फरवरी माह में विशेष ट्रेन से कुंभ के भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्रेनों में भी कुंभ की ब्रांडिंग की जाएगी।
6 अप्रैल 2018
वायु सेना अपना अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू करने जा रही है। 15 दिन तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास का नाम गगन शक्ति रखा गया है। इस युद्धाभ्यास में देश की तीनों पहली महिला फाइटर पायलट तथा स्वदेश निर्मित तेजस फाइटर प्लेन पहली बार हिस्सा लेंगे। इस बार गेम में 1000 से अधिक विमान हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 400 से अधिक फाइटर प्लेन अत्याधुनिकता हेलीकॉप्टर स्ट्रैटेजिक परिवहन विमान तथा अनमैंड विकल हिस्सा लेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को डिग्री अथवा डिप्लोमा देने का अधिकार भारतीय प्रबंध संस्थान के प्रबंधन पर छोड़ दिया है। सरकार ने दिसंबर में भारतीय प्रबंध संस्थान अधिनियम 2017 को पारित किया था जिसके अनुसार प्रबंध संस्थानों के लिए 1 बोर्ड ऑफ गवर्नर का गठन किया का गठन किया जाएगा जिसमें 19 सदस्य होंगे इन्हें छात्रों को डिग्री अथवा डिप्लोमा देने संबंधी निर्णय लेने का अधिकार होगा।
केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कोयले की गुणवत्ता की निगरानी के लिए आज उत्तम ऐप लांच किया। उत्तम का अर्थ है – पारदर्शिता लाने के लिए खनन द्वारा प्राप्त कोयले का तीसरे पक्ष के द्वारा मूल्यांकन (अनलॉकिंग ट्रांसपेरेसी बाई थर्ड पार्टी एसेसमेंट ऑफ माइंड कोल) – uttam.coalindia.in। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने उत्तम ऐप को विकसित किया है। इसका उद्देश्य है - सीआईएल के सभी सहायक कंपनियों में तीसरे पक्ष के द्वारा नमूना प्रक्रिया की सभी नागरिको तथा कोयला उपभोक्ताओं द्वारा निगरानी करना।
Google के 3100 कर्मचारियों ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को पत्र लिखकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम में भाग लेने से मना किया है। उनके अनुसार इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम का इस्तेमाल अमेरिकी सेना ड्रोन से सटीक निशाना बनाने और जंंगी रोबोट बनाने में करेगी। गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार अपने मॉवेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत मशीन लर्निंग एप्लीकेशन से बड़ी मात्रा में डाटा को खंगालने का प्रयास कर रही है यह ड्रोन से लिए वीडियो की जांच करेगा और लक्ष्य का सटीक अनुमान कर सकेगा।इससे दुश्मन की पहचान भी आसान होगी। हालांकि इससे मानव सभ्यता को भी एक बड़ा खतरा पैदा होने के आसार हैं।
भारत 10 से 12 अप्रैल, 2018 तक नई दिल्ली में आयोजित 16वें अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (आईईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल, 2018 को बैठक का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। 42 देशों के पेट्रोलियम मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे। वर्ष में दो बार होने वाला आईईएफ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन वैश्विक ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए दुनिया के ऊर्जा मंत्रियों का सबसे बड़ा सम्मेलन है।
यंग फिकी लेडीज ऑर्गनाइजेशन नई दिल्ली की ओर से आयोजित एक समारोह में राजस्थान पत्रिका की पत्रिका इन एजुकेशन पाई कार्यक्रमकार्यक्रम की प्रमुख वृंदा कोठारी को मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यंग women achievers awards से सम्मानित किया गया।
अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी ओरीयन स्पान ने सेन जोस में आयोजित अंतरिक्ष सम्मिट 2.0 में विश्व का पहला अंतरिक्ष होटल 2021 तक स्थापित करने की घोषणा की। यह अंतरिक्ष स्टेशन से 320 किलोमीटर नीचे होगा तथा 90 मिनट में धरती की परिक्रमा पूरी करेगा। मिशन का पहला दल 2022 में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसका नाम अरोरा स्टेशन होगा।
18 साल के दीपक लाठर सबसे कम उम्र के भारतीय भारोत्तोलक बन गये हैं, जिन्होंने गोल्ड कोस्ट में पुरूषों के 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल करके राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है। संगीता चानू ने भी भारोत्तोलन में देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलवाया।
08 अप्रैल 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधेपुरा में मधेपुरा लोकोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स कारखाने में देश के पहले 12000 हॉर्स पावर के रेलवे इंजन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ वे मधेपुरा लोकोमोटिव कारखाने को देश को समर्पित भी करेंगे। अभी तक भारत मैं केवल 6000 हॉर्स पावर क्षमता के रेलवे इंजन का निर्माण होता है। इसके साथ ही भारत स्वीडन रूस चीन तथा जर्मनी जैसे देशों के ग्रुप में शामिल हो जाएगा।यह इंजन 110 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार पकड़ सकेंगे।
प्रदेश में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कल इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान ने कायाकल्प पुरस्कारों का वितरण किया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में जयपुर के देवी नगर प्रथम पीएचसी सहित श्री गंगानगर टोंक कोटा भरतपुर तथा पाली के PHC सहित कुल 6 अस्पतालों को प्रथम घोषित किया गया। पुरस्कार स्वरूप 200000 का चेक दिया गया। इन पुरस्कारों का वितरण राज्य स्तर पर पहली बार किया गया है।
भारत के प्रमुख टेनिस स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कल डेविस कप में अपना 43वा युगल मैच जीत लिया और एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इन्होंने इटली के निकोला पैट्रनजली का 42 मैच का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले भी वे डेविस कप में लगातार 24 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारहवें संस्करण का मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में कल रंगारंग उद्घाटन हुआ।पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस तथा चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में मुंबई इंडियंस सर्वाधिक 3 बार विजेता रह चुका है। IPL की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी जिसमें राजस्थान रॉयल्स टीम विजेता रही थी। इस वर्ष इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री केपी शर्मा ओली इस वक्त भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं कल भारत ने बिहार के रक्सौल से नेपाल की राजधानी काठमांडू को जोड़ने के लिए रेल लाइन बिछाने की घोषणा की जो पूरी तरह विद्युतीकृत होगी। इस से राजधानी दिल्ली अब नेपाल की राजधानी काठमांडू से जुड़ जाएगी। इसके अलावा जल मार्ग विकसित करने पर भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी है।
अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल से 05 मई तक पूरे देश में ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत चयनित लगभग 21000 गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित सात कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण कवरेज प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।इस अभियान की शुरुआत निर्धन परिवारों तक पहुंचने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य लोकोन्मुखी पहलों के बारे में जागरुकता का प्रसार करने के लिए की गई है।
गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21 वे कॉमनवेल्थ खेलों में 26 स्वर्ण पदक के साथ कुल 66 पदक जीतकर भारतीय दल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ खेलों में अपने 500 पदक भी पूरे किए। इससे पहले ग्लासगो में 2014 में आयोजित खेलों में भारत ने 64 पदक जीते थे। भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2010 में अपने घरेलू मैदान में रहा जहां उसने कुल 101 पदों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। अगले कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन 2022 में बर्मिंघम इंग्लैंड में किया जाएगा।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन के प्रोफेसर सुरेंद्र कटारिया को राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा हिंदी सेवी सम्मान योजना के अंतर्गत यह पुरस्कार दिया जाता है जिसमें ₹500000 पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। यह लोक प्रशासन तथा विधि के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है। प्रोफेसर सुरेंद्र कटारिया ने अब तक 42 से अधिक पुस्तकों तथा 100 से अधिक लेखों का प्रकाशन किया है।
एक अनुमान के अनुसार 2035 तक भारत में विश्व की सर्वाधिक तेजी से ऊर्जा खपत बढ़ेगी। वर्तमान में ऊर्जा उपभोग के मामले में भारत अमेरिका तथा चीन के बाद तीसरे स्थान पर है। वर्ष 2000 से अब तक भारत के ऊर्जा उपयोग में लगभग 2 गुना वृद्धि हुई है हालांकि अभी भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग वार्षिक औसत का लगभग एक तिहाई ही है। भारत ने 2027 तक अपनी कुल ऊर्जा उत्पादन में से 275 गीगावॉट उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा से करने का रखा है जोकि प्रासंगिक भी है क्योंकि वर्तमान में भारत की कुल स्थापित क्षमता 61 गीगावॉट है। वर्तमान में भारत वैश्विक कयले का 11% उपयोग करता है जो कि विश्व में सर्वाधिक है।
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम अर्थात यूएनडीपी के सहयोग से देश के 4 राज्यों में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना चलाई जा रही है। इसमें उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क गोविंद विहार वन्यजीव अभयारण्य तथा अस्कोट सेंचुरी के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। इससे रुपए का उपयोग हिम तेंदुओं के संरक्षण में किया जाएगा। यह योजना जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड तथा सिक्किम राज्यों में हिमालय क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण हेतु चलाई जा रही है। देश
रेलवे मंत्रालय आम जनता तथा कर्मचारियों के लिए सेवा में सुधार हेतु दो नई ऐप का विकास कर रहा है इनमें से पहली मदद अर्थात mobile app for desired help during travel के नाम से होगी जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली असुविधाओं का निवारण किया जाएगा जबकि कर्मचारियों के लिए एक अन्य रेलकर्मी का विकास किया जा रहा है।
17 अप्रैल 2018
वैसे तो स्पेन की बुल फाइटिंग वाले भैंसे दुनिया के सबसे ताकतवर भैंसे माने जाते हैं लेकिन जोधपुर की मुर्रा नस्ल का भीम नामक भैंसा देश का सबसे ताकतवर तथा वजनी भैंसा है। इस भैंसे ने उदयपुर में आयोजित किसान एग्रो मीट में हरियाणा के युवराज नामक भैंसे को हराकर यह ताज अपने नाम किया। इस भैंसे का महीने का खाने का खर्च लगभग एक लाख से अधिक है तथा इसके मालिक को 10 करोड़ रुपए तक कीमत का ऑफर मिल चुका है।
अपने शेयर में तेजी के कारण कोटक महिंद्रा बैंक कल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पछाड़कर मार्केट कैप के हिसाब से देश का दूसरा सबसे धनवान बैंक बन गया है। 5.03 लाख करोड़ रुपए के साथ HDFC देश का नंबर एक बैंक है।
विश्व की महान सिंधु सभ्यता के नष्ट होने के कारणों के बारे में पुरातत्वविदों में आज भी एकमत नहीं है। हाल ही IIT खड़कपुर द्वारा एक शोध किया गया जिसमें उन्होंने सिंधु घाटी के नष्ट होने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। इसके परिणाम स्वरुप यह निष्कर्ष निकला कि सिंधु घाटी के नष्ट होने का कारण 900 वर्षों तक पड़े सूखे को माना जाए। पहले यह माना जाता था कि सिंधु सभ्यता का विनाश 200 वर्ष लंबे सूखे की वजह से हुआ है। इस निष्कर्ष के अनुसार पिछले 5000 सालों के मौसम के अनुमान तथा अध्ययन के बाद यह पता चला है कि उत्तर पश्चिम हिमालय में काफी समय तक बारिश न होने की वजह से सिंधु सभ्यता के निवासी पूर्व तथा दक्षिण जैसे 72 स्थानों की ओर पलायन कर गए।
राज्य सरकार के पुलिस को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों का समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ₹300000 का बीमा किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत मई माह से प्रत्येक कर्मचारी की तनख्वाह से ₹220 प्रीमियम राशि की कटौती की जाएगी। यही योजना परिवीक्षाधीन कर्मचारियों पर भी लागू होगी।
आज विश्व हीमोफीलिया दिवस है। विश्व की कुल हीमोफीलिया रोगियों में से आधी आबादी भारत की है। हमारे राजस्थान प्रदेश में लगभग 1000 से अधिक रोगी इस रोग से ग्रसित हैं लेकिन अभी तक केवल 15% की ही पहचान हो पाई है। इस रोग में अनुवांशिक जीन की वजह से कई लोगों में रक्त का थक्का बनाने वाले क्लॉटिग फैक्टर की कमी होती है तथा चोट लगने की दशा में अत्यधिक रक्त स्राव की वजह से व्यक्ति की मृत्यु होने का खतरा बना रहता है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार अब वाहन विक्रेताओं को ही 1 जनवरी 2019 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ वाहन विक्रय करना होगा। इससे स्वता ही पूरे देश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सिस्टम शुरू हो जाएगा। अभी भी यह व्यवस्था देश के कई राज्यों में लागू नहीं हुई है। इसे देखते हुए ही केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।
18 अप्रैल 2018
राजस्थान में जनता को लोक सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम को दिनांक 14 नवंबर 2011 को पारित किया गया था। वर्तमान में इस अधिनियम के अंतर्गत 25 विभागों की 221 सेवाओं को शामिल किया गया है। इस अधिनियम को सफल बनाने के लिए इसमें कार्यवाही की अवधि तथा जुर्माने दोनों का प्रावधान है। लेकिन पिछले 7 सालों में अधिनियम के अंतर्गत कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है तथा दर्ज 5.81 करोड़ मामलों में से 1.33 लाख मामले अभी भी लंबित है तथा केवल ₹23000 का ही जुर्माना इसमें किया गया है।
पत्रकारिता के सबसे बड़े पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्कार हॉलीवुड अभिनेता हार्वे विंस्टीन के सेक्सुअल मिस कंडक्ट तथा रूस का अमेरिकी चुनाव में दखल जेसी खबरों का भंडाफोड़ करने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स तथा वाशिंगटन पोस्ट को संयुक्त रूप से दिया गया है।
हार्वे विंस्टीन के बारे में खबर बाहर आने के बाद ही मी टू कैंपेन चलाया गया था जिसे बाद में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया था।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुरेश माथुर तथा उनकी टीम ने अपने फील्ड वर्क के दौरान बाड़मेर में पुराने जीवाश्म की खोज की है। यह जीवाश्म मई मक्खी के हैं जो कि डायनासोर काल के हैं। पेलियोसीन काल के जीवाश्म डायनासोर के नष्ट होने के बाद बने हैं तथा बादाम तथा कैप्सूल आकार के हैं। यह जीवाशम भारत में पहली बार तथा विश्व में चौथी बार प्राप्त हुए हैं।
दुनिया भर के देशों में स्थित मानव निर्मित विरासतों स्मारकों तथा प्राकृतिक स्थलों को संरक्षण प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद द्वारा 18 अप्रैल को 1983 में विश्व विरासत दिवस घोषित किया गया। 150 देशों द्वारा मनाए जाने वाले इस दिवस की अब की बार की थी पीढ़ियों के लिए धरोहर रखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय परिषद द्वारा अब तक जुलाई 2017 तक 1073 स्मारको तथा स्थलों को विश्व विरासत घोषित किया जा चुका है जिनमें से भारत में 36 स्मारक तथा स्थल शामिल है। राजस्थान में 1985 में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, 2010 में जंतर-मंतर तथा 2013 में 6 किलो को सम्मिलित रूप से विश्व विरासत घोषित किया गया था।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ तथा अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के National renewable energy laboratory में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंजाइम का निर्माण किया है जो प्लास्टिक को गलाकर खत्म करने में सक्षम है। प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान इस एंजाइम ने polyethylene terephthalate PET में रासायनिक परिवर्तन करके उसके मूल घटक में बदल दिया।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बाना डूंगरी तथा सिमरी डूंगरी में यूरेनियम के अब तक के सबसे बड़े भंडार मिले हैं। 200 किलोमीटर लंबी बेल्ट में फैले यह भंडार अगले 10 वर्ष तक देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हैं।
Meerut Institute of Engineering and Technology के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ एलिजा चक्रवर्ती तथा उनकी टीम ने स्टेम सेल को अलग करने की एक आसान तथा सस्ती विधि विधि का खोज किया है। यह खोज चिकित्सा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन करने वाली सिद्ध हो सकती है इसके द्वारा स्टेम सेल का उपयोग घुटने के ऑपरेशन नये अंगों के निर्माण, गंभीर बीमारी के इलाज में किया जा सकता है। यह काफी सस्ता व प्रभावी भी है।
19 अप्रैल 2018
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में भगवान परशुराम तथा चित्तौड़ में गोरा बादल के पैनोरमा का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी सादड़ी में झाला मन्ना तथा बेंगू क्षेत्र में शहीद रूपाजी करपा जी के भी पैनोरमा बनाए जाने की घोषणा की। राजस्थान के वीरों की कहानी आम जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ऐसे 38 पैनोरमा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बनाने जा रही है।
जस्टिस बलवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता वाले 21वें विधि आयोग ने बीसीसीआई अर्थात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी सरकारी संस्था मानते हुए आरटीआई के दायरे में लाने की सिफारिश की है। वर्तमान में भारत के अन्य सभी खेल संस्थान आरटीआई के दायरे में है लेकिन बीसीसीआई स्वयं को सरकारी संस्थान न मानते हुए इस दायरे से मुक्त है। संविधान के अनुच्छेद 12 के अंतर्गत यह सरकारी संस्था होने के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है। हालांकि सरकार विधि आयोग के फैसले को मानने के लिए बाध्य नहीं है।21वें विधि आयोग का कार्यकाल 1 सितम्बर, 2015 से 31 अगस्त, 2018 तक, यानी तीन वर्षों का होगा।
आकाशीय पिंडों का नामकरण करने वाली संस्था अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो के एक चांद चेरान पर स्थित क्रेटर का नाम महाभारत के पात्र रेवती के नाम पर रखा है। रेवती एक काल्पनिक पात्र थी जो दूसरे कालखंड की थी तथा उसका विवाह भगवान श्री कृष्ण के भाई बलराम से हुआ था।
अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की विकास दर के 7.4% पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया है। अगले वित्त वर्ष में इसके 7.8% पर पहुंचने की संभावना है। इससे पहले विश्व बैंक ने भी भारत की वृद्धि दर 7.3 तथा 7.5 रहने का अनुमान लगाया था। रिजर्व बैंक ने भी अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वर्ष में वृद्धि दर 7.4% रहने का अनुमान लगाया है। आईएमएफ ने यह अनुमान अपनी अर्द्ध वार्षिक रिपोर्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में प्रकाशित किया है। आईएमएफ साल में दो बार अप्रैल तथा अक्टूबर में इस रिपोर्ट को जारी करता है।
वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण गतिविधि के साथ, कचरा मुक्त शहरों की 7 स्टार रेटिंग पूरे देश के शहरों के बीच स्वच्छता के लक्ष्य और 100% ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाएगी
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के दो प्रमुख लक्ष्य हैं – पहला सभी 4041 कस्बों और शहरों को खुले में शौच से मुक्ति करना ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक प्रबंधन। ठोस कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को प्रोत्साहित करने तथा शहरों को स्वच्छता के बारे में सजग बनाने के लिए आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्टार रेटिंग प्रणाली की शुरूआत 20 जनवरी, 2018 को की गई थी।स्टार रेटिंग प्रणाली कड़े मानकों और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किये जाने वाले प्रयासों (स्मार्ट) पर आधारित है। यह भारत के शहरों में साफ-सफाई का आकलन करने के लिए अपने किस्म की सबसे प्रभावी प्रणाली है। 12 कड़े मानकों पर आधारित यह प्रणाली शहरों के बीच टिकाऊ और स्वच्छता के उच्च मानदंडों को हासिल करने के लिए एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी।
20 अप्रैल 2018
लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित सैनिक स्कूल में देश में पहली बार 15 बेटियों का चयन हुआ है। यह छात्राएं 4 साल तक कैडेट के रूप में सैनिक स्कूल में अध्ययन करेंगी।
देश की रक्षा संबंधी निर्णय तथा नीतियों को त्वरित बनाने हेतु केंद्र सरकार ने एक थिंक टैंक का गठन किया है इसे डिफेंस प्लानिंग कमेटी के नाम से जाना जाएगा। यह रक्षा तथा सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण फैसले के लिए उत्तरदायी होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इसके अध्यक्ष होंगे। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रधान सचिव गृह सचिव तीनों सेनाओं के प्रमुख इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चीफ तथा Chief of staff इसके सदस्य होंगे। यह पैनल रक्षा रक्षा सामग्री कि खरीद सेेे संबंधित सिफारिशोंं पर विचार करेगा।
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पाल एलन की कल्पनाशीलता पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा विमान स्ट्रेटोलान्च अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार है। 385 फीट लंबा यह विमान प्रारंभिक तौर पर अंतरिक्ष में सैटेलाइट युक्त राकेट को ले जाने के लिए किया जाएगा। इसके विंग स्पाान एक फुटबॉल के मैदान से भी बड़े हैं। इस यान के दो सफल परीक्षण अब तक किए जा चुके है।
इस अप्रैल माह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में छठा स्थान प्राप्त कर लिया है। भारत की अर्थव्यवस्था का आकार अब 2.6 ट्रिलियन डॉलर हो गया है पहले 5 स्थानों पर संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी तथा UK स्थित है। यह रिपोर्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक शीर्षक के साथ प्रत्येक साल 2 बार अक्टूबर तथा अप्रैल में जारी की जाती है।
टाइम मैगजीन की ओर से जारी विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ओला कंपनी के सह-संस्थापक भावेश अग्रवाल तथा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला शामिल है। इस वर्ष की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थान नहीं मिला है जो कि 2015 की लिस्ट में थे जबकि डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग तथा किम जोंग उन जैसे नेता इस लिस्ट में शामिल है।
केंद्र सरकार ने भीमराव अंबेडकर से जुड़े तीर्थ स्थलों का एक सर्किट बनाकर आमजन को उनकी यात्रा करवाने की योजना बनाई है, जिसे अंबेडकर सर्किट के नाम से जाना जाएगा। इस सर्किट में महू मध्य प्रदेश स्थित अंबेडकर जी का जन्म स्थल, महाराष्ट्र के नागपुर स्थित उनके दीक्षाभूमि, मुंबई महाराष्ट्र में स्थित चैत्यभूमी तथा दिल्ली स्थित महापरिनिर्वाण स्थल शामिल है इसके अलावा हाल ही में दिल्ली में बनाए गए आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर को भी इस सर्किट में शामिल किया जाएगा अंबेडकर पर शोध करने वाले छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से लंदन भेजा जाएगा जहां वह निःशुल्क शोध कर सकेंगे।
22 अप्रैल 2018
टाइम ट्रैवल अवार्ड 2018 में राजस्थान के पर्यटन विभाग को सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन इनिशिएटिव घरेलू पर्यटन की श्रेणी का अवार्ड प्रदान किया गया है।
एनएचएम राजस्थान को स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस टीम अवार्ड से केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। राजस्थान को पहली बार यह अवार्ड दिया गया है।
आज का दिन पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस के रुप में मनाया जाता है सन 2016 में आज के दिन विश्व के सबसे बड़े प्रमुख देशों ने मिलकर पेरिस जलवायु समझौते को अंतिम रुप दिया था। इस समझौते का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग को कम करना तथा वैश्विक तापमान में वृद्धि के स्तर को 2005 के स्तर से 2 डिग्री पर रोकने का प्रयास करना है। हालांकि अमेरिका ने स्वयं को इस समझौते से अलग कर लिया है।
हरियाणा के सोनीपत जिले में कैशलेस अभियान के दौरान डिजिटल भुगतान में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।दमन तथा दिव में भी यह उपलब्धि अपने नाम की है।
हाल ही में घटित रेप तथा दुष्कर्म के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पाक्सो एक्ट में बदलाव के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत रेप के मामलों में वर्तमान 10 साल की बजाए कम से कम 20 साल सजा, उम्र केद तथा फांसी की सजा सुनाए जाने का प्रावधान किया गया है। 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के मामले में फांसी की सजा सुनाए जाने का प्रावधान है। ऐसे अपराधियों का एक डेटाबेस भी बनाया जाएगा। 6 माह में दुष्कर्म के मामलों का फैसला किया जाएगा तथा 2 माह में पुलिस कार्रवाई पूरी करनी होगी। इसके लिए सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करना होगा।
1995 में यूनेस्को ने 23 अप्रैल को विलियम शेक्सपियर का जन्म दिन होने के कारण विश्व पुस्तक तथा कापीराइट दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। भारत में कापीराइट अधिनियम 1957 में पारित किया गया था जिसे वर्तमान कम्प्यूटर के दौर में चुनौतियों को देखते हुए 2012 में पुनः संशोधित किया गया है।
आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने, शहरी सार्वजनिक स्थलों का विस्तार करने तथा क्षेत्र को सामाजिक रूप से सक्रिय बनाने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) ने गुलाबी शहर के हृदय में स्थित चौड़े रास्ते में रात्रि बाजार विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए जेएससीएल 700 दुकानदारों का पंजीकरण करेगा। ये दुकानदार 9:00 बजे रात्रि से 1:00 बजे मध्य रात्रि तक अपने दुकान चला सकेंगे। इस परियोजना से नागरिकों को कार्यालय के समय के बाद मनोरंजन और खरीदारी का अवसर मिलेगा।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कोलकाता की तान्या सान्याल की नियुक्ति देश की पहली महिला फायर फाइटर के रूप में की है। फायर fighters की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि महिलाओं को भी शामिल किया जाए। एयरपोर्ट पर प्लेन की लेंडिंग के वक्त हादसे से बचने के लिए फायर फाइटर की आवश्यकता होती है।
क्रायोजेनिक इंजन के सफल विकास के बाद अब इसरो ने सेमी क्रायोजेनिक इंजन के विकास पर कार्य करना शुरू कर दिया है। पहले सेमी क्रायोजेनिक इंजन युक्त GSLV मार्क 3 के उन्नत संस्करण के 2021 तक प्रक्षेपण का लक्ष्य रखा गया है। सेमी क्रायोजेनिक इंजन के विकास के बाद यह यान 6 से 10 टन वजनी उपग्रहों को GTO कक्षा में प्रक्षेपित करने में सक्षम हो जाएगा। सेमी क्रायोजेनिक इंजन में प्रणोदक के तौर पर तरल हाइड्रोजन की जगह रिफाइंड केरोसिन का प्रयोग होगा। वही आक्सीडाइजर के तौर पर तरल आक्सीजन का प्रयोग होगा।
24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मंडला में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के गाँव हसुडी औसानपुर को प्रधानमंत्री द्वारा पंडित दिनदयाल पंचायती सशक्तिकरण तथा नानाजी देशमुख गौरव ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दोनो पुरस्कार एक साथ प्राप्त करने वाला यह देश का पहला राज्य होगा। सीसीटीवी वाईफाई , पाब्लिक एड्रेस सिस्टम, वेबसाइट , जियोग्राफिकल इण्डीकेशन सिस्टम, डिजिटल मैप आदि से लैस यह देश का पहला गाँव है।
पंजाब के नडाला में खस्सन गांव के सरपंच डां नरेन्द्र सिंह को भी पंचायत को अतिक्रमण तथा नशे से मुक्त बनाने , देश का पहला डिजिटल स्कूल बनाने तथा विवादों के निपटारे जैसे कार्यो के लिए नानाजी देशमुख गौरव ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
26 अप्रैल 2018
केंद्र सरकार द्वारा लगभग 37 साल बाद राजस्थान में अनुसूचित क्षेत्र का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। इस विस्तार के पश्चात् अब बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ पूर्ण रूप से अनुसूचित जिले बन गए है। इसके अलावा उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, पाली तथा सिरोही जिलों को नौ संपूर्ण तहसीलो में स्थित 46 ग्राम पंचायतो के 727 गाँवो को भी अनुसूचित क्षेत्र में शामिल किया गया है। अब प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्र 1800 किमी से बढ़कर 2300 वर्ग किमी हो गया है।
संविधान की पांचवी सूची में दर्ज अनुसूचित क्षेत्र में राज्य सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी नोकरियो में नियुक्ति के लिए 45 % सीटें स्थानीय अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहती है। इसके अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए भी आरक्षण का फायदा मिलता है।
नई दिल्ली में 25 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर डाक टिकट जारी किया। इनका जन्म 1919 में पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। इन्होने पहाड़ी क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया था।
रेलवे मंत्रालय द्वारा रीडेवलपमेंट स्कीम के तहत देश के 90 रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। इसमें राजस्थान के पांच स्टेशनो को चुना गया है। इनमे से जयपुर,जोधपुर, बीकानेर तथा उदयपुर का विकास जोनल रेलवे द्वारा किया जायेगा जबकि कोटा की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्स्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) को दी जाएगी।
फ्रांस के NGO "रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स द्वारा जारी प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2018 में 180 देशो की रैंकिंग में भारत ने 138 वा स्थान हासिल किया है और पाकिस्तान से केवल एक स्थान ऊपर है। गत वर्ष भारत 136 वे स्थान पर था। इस रैंकिंग में नार्वे, स्वीडन, नीदरलैंड, फ़िनलैंड तथा स्विट्ज़रलैंड ऊपरी पांच स्थानों पर काबिज है। यह रिपोर्ट 2002 से प्रतिवर्ष जारी की जाती है।
27 अप्रैल 2018
भारत में सबसे पहले evm का विचार 1977 में रखा गया था। इसके पश्चात 1998 में राजस्थान दिल्ली तथा मध्य प्रदेश में कुछ मतदान केंद्रों पर पहली बार evm का इस्तेमाल किया गया था। 2010 से वीवीपेट मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया।
28-29 अप्रैल 2018
केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में राजस्थान मनरेगा के अंतर्गत 2017 -18 में किये गए कार्यो में राजस्थान देश भर में 24 करोड़ मानव दिवस के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। राजस्थान ने दिए गए 22 करोड़ के लक्ष्य से 9 % अधिक हासिल किया है। पश्चिम बंगाल 31 करोड़ तथा तमिलनाडु 23.89 करोड़ कार्य दिवस के साथ पहले तथा तीसरे स्थान पर रहे है। वही राजस्थान ने अभिसरण कार्यक्रम के तहत 33 % भौतिक घटक जोड़ा है वही बंगाल तथा तमिलनाडु के मामले में यह 17 % तथा 24 % रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण राजस्थान में आधारभूत स्थायी संरचनाओं का निर्माण हुआ है।
राजस्थान में महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा सुधार पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है। राजस्थान में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में से 22 % केवल बालिकाओ के लिए है तथा इस मामले में राजस्थान देश में नंबर एक पर है। प्रदेश के 133 सरकारी कॉलेजो में से 30 केवल लड़कियों के लिए जबकि अन्य दोनों के लिए है। लड़कियों का नामांकन प्रतिशत 50.07 है जो की लड़को के 49.93 % से ज्यादा है।
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने देश के सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे 12 दिसम्बर 1994 से सिक्किम के मुख्यमंत्री है। उन्होंने बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बासु का रिकॉर्ड तोडा जो 21 जून 1977 से 05 नवंबर 2000 तक इस पद पर रहे थे। सिक्किम देश का पहला ऑर्गेनिक राज्य है। इसके अतिरिक्त वह साक्षरता की दर 82 % है तथा शिक्षक छात्र अनुपात प्राथमिक स्तर पर 1 :10 तथा माध्यमिक स्तर पर 1 :21 है जो की देश में सर्वाधिक है।
गुजरात में जन्मे कवि तथा लेखक सितांशु यशचन्द्र को साल 2017 के 27 वें सरस्वती सम्मान से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें उनके छंद संग्रह वाखर के लिए दिया गया है। यह सम्मान 1991 से प्रसिद्ध केके बिड़ला फॉउंडेशन द्वारा दिया जाता है जिसके अंतर्गत 15 लाख रूपये की राशि व प्रतीक चिन्ह दिया जाता है। इस संगठन द्वारा हिंदी भाषा के लिए प्रसिद्ध व्यास सम्मान तथा हिंदी व राजस्थानी के लेखकों को बिहारी पुरस्कार भी दिया जाता है।
30 अप्रैल 2018
राजस्थान के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में 🐅 बाघिन ST 14 ने दो शावकों को जन्म दिया है जिसके पश्चात यहां बाघों की कुल संख्या 14 हो गई है।
यह उद्यान राज्य के अलवर जिले में स्थित है तथा 866 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
इसे 1955 में वन्य जीव आरक्षित भूमि घोषित किया गया था।
राजधानी जयपुर से 107 किलोमीटर दूर इस क्षेत्र को 1978 में बाघ परियोजना के अंतर्गत रिजर्व घोषित किया गया था।
सन 2005 में यहां एक भी बाघ नहीं बचा था तथा उसके पश्चात 2008 में पुनर्वास कार्यक्रम शुरू किया गया था।
मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से उन्नत भारत अभियान योजना के अंतर्गत राजस्थान के मणिपाल विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के विकास तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उच्च स्तरीय जीवन जीने के लायक बनाने तथा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विश्वविद्यालयों की सहायता ली जाएगी।
भारत तथा पाकिस्तान पहली बार एक साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे। शंघाई सहयोग संगठन के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में इस संगठन के सभी आठ देश हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारत तथा पाकिस्तान भी शामिल है। यह आतंकरोधी अभ्यास सितंबर माह में रूस की युराल पहाड़ियों में होगा।
शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 2001 में रूस चीन किर्गिस्तान कजाकिस्तान तजाकिस्तान तथा उज्बेकिस्तान ने मिलकर की थी। भारत तथा पाकिस्तान को 2005 में इस संगठन में पर्यवेक्षक का दर्जा मिला था। जून 2017 में दोनों देशों को पूर्णकालिक सदस्य बना दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेट बैरियर रीफ को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में घोषित इस रीफ के लिए सरकार ने लगभग 2500 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है जिससे कोरल रीफ को होने वाली पर्यावरणीय क्षति को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। यह रीफ ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्वी तट पर 1200 किलोमीटर लंबाई में तथा 10 से 90 किलोमीटर चौड़ाई में फैली है। कोरल रीफ अर्थात प्रवाल भित्ति जैवविविधता के महत्वपूर्ण स्थल होते हैं। इनके तीन प्रकार तटीय प्रवाल भित्ति, प्रवाल रोधिका तथा प्रवाल द्वीप वलय होते हैं।
1870 में आज ही के दिन भारतीय हिंदी सिनेमा के सूत्रधार धुंडीराज गोविंद (दादा साहब) फाल्के का जन्म महाराष्ट्र के नाशिक में हुआ था। उन्हें 1913 में देश की पहली हिंदी फिल्म राजा हरिश्चंद्र के निर्माता के रूप में जाना जाता है। उनकी मृत्यु के बाद 1969 में प्रसिद्ध दादा साहब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।
SIR JI HAR MONTH KA PDF UPLAOD KIJIYE TAKI REVISION MEIN ASANI RAHE. THANKS
ReplyDelete