SUJAS MAGZINE NOVEMBER-DECEMBER 2017 in hindi IMPORTANT FACTS/सुजस पत्रिका नवंबर दिसम्बर 2017 - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Monday, February 19, 2018

SUJAS MAGZINE NOVEMBER-DECEMBER 2017 in hindi IMPORTANT FACTS/सुजस पत्रिका नवंबर दिसम्बर 2017

SUJAS MAGZINE NOVEMBER-DECEMBER 2017 IMPORTANT FACTS/सुजस पत्रिका नवंबर दिसम्बर 2017/ RAS PRELIMS AND MAINS

प्रदेश में ग्रामीण इलाको में सड़को की ख़राब हालत में सुधार के लिए महत्वाकांक्षी ग्रामीण गौरव पथ योजना की शुरुआत की गयी है।  योजना में राज्य की सभी 9 हजार 894 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चरणबद्ध रूप से ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण का लक्ष्य तय करके काम शुरू किया गया है। प्रथम चरण में 1973 ग्राम पंचायतो में 1726 किमी की सड़को का निर्माण हुआ है। यह योजना कुल चार चरणों में पूरी होगी।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राज्य में अब तक 9894 ग्राम पंचायतो में से 7616 (77 प्रतिशत) ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त की जा चुकी है। राज्य के छ जिलों बीकानेर, चूरू, अजमेर, पाली, झुंझुनू तथा चितौडग़ढ़ की सभी ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त (ODF ) घोषित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत 1 जून 2016 के पश्चात चिन्हित अस्पतालों में जन्म लेने वाली बालिकाओ के अभिभावकों को उनके जन्म पर 2500 रूपये दिए जा रहे है। इसके बाद बालिका के प्रथम जन्मदिन पर 2500 , सरकारी स्कूल में प्रथम कक्षा में प्रवेश पर 4000 , तथा छठी कक्षा में प्रवेश पर 5000 रूपये दिए जाते है। सरकारी स्कूल में कक्षा 10 में प्रवेश पर 11000 तथा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 25000 रूपये दिए जाते है। अब तक लगभग 7 लाख 92 हजार बालिकाओ को यह परिलाभ दिया जा चुका है।

सुजस दिसंबर के लिए वीडियो ट्यूटोरियल
 
 

10 अक्टूबर 2017 से राज्य में आरोग्य राजस्थान योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत आशा सहयोगिनियों के द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक परिवार के स्वास्थय सर्वे के जरिये 94.32 लाख ग्रामीण परिवारों के 3 करोड़ 72 लाख सदस्यों का स्वास्थ्य सम्बन्धी डाटा सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन किया जा चुका है।

प्रदेश में 31 अक्टूबर 2015 से शुरू की गयी अन्नपूर्णा भंडार योजना के अंतर्गत अब तक 5917 सार्वजानिक वितरण भण्डारो पर अन्नपूर्णा भंडार की स्थापना की जा चुकी है। रूरल मॉल की तरह विकसित अन्नपूर्णा भण्डारो पर 40 -50 तरह के लगभग 350 से अधिक उत्पाद ग्रामीण इलाको में उपलब्ध कराये जा रहे है।

टूरिज्म सेक्टर में गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए आईइइटीएस सिंगापुर के साथ उदयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग संस्थान की स्थापना की गयी है।

जयपुर व कोटा में सफल आयोजन के बाद उदयपुर में तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAM ) उदयपुर का आयोजन 7 से 9 नवम्बर तक किया गया। उज्बेकिस्तान इस आयोजन का सहभागी देश रहा।

देश के प्रथम राजकीय कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना जामडोली जयपुर में की गयी है।

सुजस नवंबर दिसम्बर 2017 पत्रिका को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे --
                           
                                               सुजस नवंबर दिसम्बर 2017



No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages