Rajasthan samsamayiki(current affairs)January 2018 in hindi/राजस्थान समसामायिकी जनवरी 2018 - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Tuesday, January 2, 2018

Rajasthan samsamayiki(current affairs)January 2018 in hindi/राजस्थान समसामायिकी जनवरी 2018

Rajasthan samsamayiki(current affairs)January 2018 in hindi/राजस्थान समसामायिकी जनवरी 2018


विदर्भ ने फैज फजल की कप्तानी में दिल्ली को फाइनल में हराकर पहली बार रणजी ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया। विदर्भ के रजनीश गुरबानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया

1982 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निहाल चन्द गोयल को राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे अप्रेल 2018 तक इस पद पर रहेंगे।

22वॉ राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक जयपुर में किया जाएगा।

1981 बैच के विदेश सेवा के अधिकारी विजय गोखले को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
 
वीडियो ट्यूटोरियल 
 


देश की पहली बीएस 6 ग्रीन फिल्ड रिफायनरी का शिलान्यास 16 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा बाडमेर में किया जाएगा। यह प्रतिवर्ष 90 लाख टन बीएस 6 मानक ईधन का उत्पादन करेंगी।

इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रापिकल मिटीरोलोजी (आईआईटीएम), पुणे में देश का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर 'प्रत्युष' स्थापित किया गया है। 6.8 पेटाफ्लाप क्षमता वाला यह कम्प्यूटर विश्व का चौथा सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर हैै जो सटीक मोसम के पूर्वानुमान देगा।

विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र के निदेशक के सिवन अब इसरो के नए अध्यक्ष होंगे। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग इन्डेक्स में भारत को 30 वॉ स्थान मिला है। ब्रिक्स देशों में केवल चीन(5 वाँ) भारत से आगे है।

इसरो ने PSLV C40 यान की सहायता से सुदूर संवेदी उपग्रह कार्टोसेट 2 सहित 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है। कार्टोसेट 2 इसरो का 100 वा उपग्रह था।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages