भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में 194 किलो वजन उठाकर 22 साल बाद देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
1985 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश गल्होत्रा को राजस्थान राज्य के नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे एडीजी आरएसी का जिम्मा सम्भालें हुए थे।
उदयपुर में डिजीफेस्ट 2017 के दौरान हिन्दी में ईमेल आईडी जारी कर ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। यह आईडी राजस्थान.भारत डोमेन पर निशुल्क बनाई जा सकती है। इसी के साथ राज वाईफाई नाम से भी फ्री वाईफाई सुविधा चालू की गई।
बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा को इस वर्ष मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया जाता है।
विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेले को युनेस्कों की " मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर" में शामिल कर लिया गया है।
हाकी वर्ल्ड लीग फाईनल्स में भारत ने कास्य पदक अपने नाम किया। स्वर्ण तथा रजत कम्रशः आस्टेलिया व अर्जेन्टिना ने जीते।
भारत व मालदीव के बीच आठवा संयुक्त सैन्य अभ्यास एकुवेरिन 14 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रो में इलेक्ट्रोनिकी, सूचना प्रोद्यौगिकी तथा अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में योगदान के लिए ' राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्स्ट्रूमेंटस लिमिटेड (रील)' को राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया हैं।
स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की गुणवता व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन के मामले में चुरू जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है।दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रमश: सीरोही तथा हनुमानगढ़ जिले रहे है जबकि करौली जिला अन्तिम पायदान पर है।
प्रदेश में गुर्जर समाज को 1 % अति पिछडा वर्ग (एमबीसी) आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब प्रदेश में आरक्षण की सीमा 50 % हो गई है।
राजस्थान की छः बावडियो सहित देश की सोलह बावडियों पर डाक टिकट जारी किया गया है। इसमें अलवर की नीमराना बावड़ी, बूंदी कि रानी की बावड़ी व नागर सागर कुंड, जोधपुर का तूर जी का झालरा, आभानेरी की चांद बावड़ी तथा जयपुर की पन्ना मिया बावड़ी शामिल है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.