विद्युत धारा एवं परिपथ-
आवेश के प्रवाह की दर को विघुत धारा कहते है। यह प्रवाह इलेक्ट्रान्स के रुप में होता है।इलेक्ट्रान के प्रवाह की विपरीत दिशा को विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा माना जाता है।
विद्युत धारा के सतत अथवा बन्द परिपथ को विद्युत परिपथ कहते है।
विद्युत धारा के सतत अथवा बन्द परिपथ को विद्युत परिपथ कहते है।
यदि किसी चालक की अनुप्रस्थ काट से t समय में नेट Q आवेश प्रवाहित होता है तो उसमें विघुत धारा (I) को निम्न प्रकार प्रदर्शित करते है-
विद्युत धारा (I) = Q/t
विद्युत आवेश का मात्रक कूलाम(C) तथा धारा का मात्रक एम्पियर(A) होता है।
विद्युत धारा का मापन एमीटर से किया जाता है।
विद्युत धारा का मापन एमीटर से किया जाता है।
विद्युत विभव और विभवान्तर-
किसी चालक में इलेक्ट्रान केवल तभी गति करते है जब चालक के अनुदिश वैद्युत दाब में कोई अन्तर होता है, इस अन्तर को ही विभवान्तर कहते है।
दूसरे शब्दों में -
एकांक आवेश को किसी विद्युत परिपथ के एक बिंदु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर कहते है।
दूसरे शब्दों में -
एकांक आवेश को किसी विद्युत परिपथ के एक बिंदु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर कहते है।
विभवान्तर (V) = कार्य(W)/आवेश(Q)
विद्युत विभवान्तर का SI मात्रक वोल्ट(V) है। विभवान्तर का मापन वोल्टमीटर नामक यंत्र से किया जाता है।
ओम का नियम-
इसके अनुसार, नियत ताप पर विद्युत परिपथ में चालक के दो सिरों के बीच विभवान्तर उसमें प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा के समानुपाती होता है।
V ~ I
V = IR ( जहाँ R एक नियतांक है जिसे चालक का प्रतिरोध कहते है।)
V = IR ( जहाँ R एक नियतांक है जिसे चालक का प्रतिरोध कहते है।)
स्पष्ट है कि प्रतिरोध के बढ़ने पर प्रवाहित धारा में कमी होती है।
किसी धातु के एक समान चालक का प्रतिरोध-
उसकी लम्बाई के अनुक्रमानुपाती(समानुपाती) होता है।
अनुप्रस्थ काट क्षेत्र के व्युतक्रमानुपाती होता है।
पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।
अनुप्रस्थ काट क्षेत्र के व्युतक्रमानुपाती होता है।
पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।
100% Success Opt Now - https://www.myexamcollection.com/ - Pass Cisco 700-651 exam questions
ReplyDeleteYou can get back-up vitality (for instance around evening time) in one of two different ways. Zonnepanelen Kopen? Zonnepanelen-centrale.be
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThe estimation of solar panels is substantially more than the forthright solar panels cost.Zonnepanelen installateur
ReplyDelete