भारत की सातवीं जनगणना 2011 के अनुसार भारत व राजस्थान की जनसँख्या क्रमशः 1,21,05,69,573( 121.02 करोड़) तथा 6,85,48,437(6.86 करोड़) है।
राजस्थान की जनसँख्या की विशेषताएँ -
- राजस्थान में भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.43 प्रतिशत तथा जनसँख्या का 5.66 प्रतिशत पाया जाता है।
- देश में राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से पहला व जनसँख्या की दृष्टि से आठवां स्थान है।
- राजस्थान का जनसँख्या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है जबकि भारत का 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
- राज्य के 60 प्रतिशत मरुस्थलीय भाग में 30 प्रतिशत तथा 25 प्रतिशत मैदानी भाग में 40 प्रतिशत जनसँख्या निवास करती है।
- राजस्थान की जनसँख्या में 2001 की तुलना में 21.41 % की वृद्धि हुई है।
- राजस्थान की पुरुष जनसँख्या 51.86 % व महिला जनसँख्या 48.14 % है।
- सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला जयपुर (66.36 लाख) व न्यूनतम जनसँख्या वाला जिला जैसलमेर (6.69 लाख) है।
- सर्वाधिक पुरुष जनसँख्या वाला जिला जयपुर (34.68 लाख) व न्यूनतम जनसँख्या वाला जिला जैसलमेर (3.61 लाख) है।
- सर्वाधिक महिला जनसँख्या वाला जिला जयपुर (31.57 लाख) व न्यूनतम जनसँख्या वाला जिला जैसलमेर (3.08 लाख) है।
- दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक बाड़मेर (32.5%) व न्यूनतम गंगानगर (10.0%) की रही है।
- राजस्थान में जनसँख्या घनत्व जयपुर (595) तथा न्यूनतम जैसलमेर (17) का है।
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -
- सर्वाधिक ग्रामीण जनसँख्या वाले जिले - जयपुर > अलवर > नागौर > उदयपुर > जोधपुर।
- सर्वाधिक शहरी जनसँख्या वाले जिले- जयपुर > जोधपुर > कोटा > अजमेर > बीकानेर।
- न्यूनतम ग्रामीण जनसँख्या वाले जिले - जैसलमेर < कोटा < प्रतापगढ़ < सिरोही < बूंदी।
- न्यूनतम शहरी जनसँख्या वाले जिले- प्रतापगढ़ < डूंगरपुर < जैसलमेर < बांसवाड़ा < जालौर।
- न्यूनतम जनसँख्या घनत्व वाले जिले- जैसलमेर < बीकानेर < बाड़मेर < चूरू < जोधपुर।
- अधिकतम जनसँख्या घनत्व वाले जिले- जयपुर > भरतपुर > दौसा > अलवर > धौलपुर।
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में 33 जिले, 297 नगर, 244 तहसीले, 248 पंचायत समिति तथा 44672 ग्राम है ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.