राजस्थान समसामयिकी सितम्बर 2017
- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने मुकंदरा हिल रिज़र्व में बाघों के पुनर्स्थापन को अपनी मंजूरी दे दी है। दिसंबर 2017 तक रणथम्बौर नेशनल पार्क से दो मादा व एक नर बाघ को मुकंदरा हिल रिज़र्व में प्रतिस्थापित किया जायेगा। मुकंदरा हिल रिज़र्व 759 स्क्वायर KM में फैला हुआ है जिसे सितम्बर २०१७ में ही बाघ रिज़र्व घोषित किया गया है।
- रीको तथा फिक्की के सयुंक्त तत्वाधान में ' वस्त्र 2017 ' का आयोजन जयपुर में किया गया। यह एक अंतरराष्ट्रीय वस्त्र एवं परिधान मेला है।
- जयपुर में घाट की गुनी स्थित सिसोदिया रानी के बाग़ में एक संगीत संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। इस संग्रहालय में सारंगी, इकतारा खरताल जैसे लगभग 50 राजस्थानी वाद्य यंत्रो का संग्रह किया जायेगा। यह अपनी तरह का राजस्थान में पहला संग्रहालय होगा।
- अप्रैल 2017 में केंद्र सरकार द्वारा ' प्रोजेक्ट गाय ' की शुरुआत की गयी थी जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में गाय अभ्यारण्य की स्थापना की जायेगी। राजस्थान में इस तरह का पहला अभ्यारण्य भरतपुर जिले में स्थापित किया जायेगा।
- महिला एवं बाल विकास विभाग ने राजस्थान में ' चिराली ' साथ सदा के लिए - स्कीम का शुभारम्भ किया। इस स्कीम के अंतर्गत गावो में महिलाओ की सुरक्षा के लिए वालंटियर्स नियुक्त किये जायेंगे। साथ ही महिला दबाव समूहों की भी स्थापना की जायेगी। यह स्कीम राज्य के 7 बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जालोर,झालावाड़ नागौर व प्रतापगढ़ जिलों से शुरू की गई है।
- अजमेर बीकानेर चूरू चितौडग़ढ़ झुंझुनू व् पाली जिलों को केंद्र सरकार द्वारा ' खुले में शौच से मुक्त ' जिलों के रूप में घोषित किया गया है।
- 2 से 17 सितम्बर 2017 तक बारां में दोल मेला उत्सव का आयोजन किया गया। यह मेला जलझूलनी एकादशी को बारां के डोल तालाब के किनारे आयोजित किया जाता है।
- दौसा आभानेरी गांव में 21 व 22 सितम्बर को आभानेरी फेस्टिवल का आयोजन किया गया। चाँद बावडी जिसका निर्माण आठवीं एवं नवी शताब्दी के मध्य किया गया था वह यही स्थित है।
- मेडिकल रिकॉर्ड के DIGITISATION में राजस्थान में झालावाड़ जिले को प्रथम घोषित किया गया है।
- कोटा ग्रामीण विकास की मॉनिटरिंग के लिए गूगल मैप का प्रयोग करने वाला पहला जिला है। कोटा में पिछले तीन सालो में किये गए विकास कार्यो की जानकारी गूगल मैप पर अपडेट की गयी है।
- स्वच्छ स्कूल अवार्ड में राजस्थान ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
- डूंगरपुर खुले में शौच से मुक्त होने वाला राजस्थान का प्रथम जनजाति जिला बन गया है।
- राजस्थान कोआपरेटिव डेरी फेडरेशन अजमेर जिले में सबसे बड़े डेरी प्लांट की स्थापना करने जा रहा है। यह प्लांट विशुद्ध रूप से गाय के दूध के प्रंस्करण के लिए स्थापित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment