प्रिय दोस्तों,
इस ब्लाग पर विजिट करने वाले सभी लोग हिन्दी माध्यम से जुडे है | आप में से अधिकतर लोग इस असमंजस में रहते होंगे की परीक्षा के लिए माध्यम क्या चुनें ? वर्तमान समय में जब अधिकतर परीक्षाओं में अग्रेंजी भाषासे सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ रहा है , ऐसे में सुश्री अनुराधा पाल ने हिन्दी माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा २o।५ में 62 वाँ स्थान प्राप्त कर इस बहस को निराधार कर दिया है।
सिविल सेवा परीक्षा में सफलता इस बात पर निर्भर है कि आप मुख्य परीक्षा में स्वयं को कितने अच्छे तरीके से अभिव्यक्त कर पाते है। अंग्रेजी भाषा से सफल छात्रों की संख्या केवल इसलिए बढ़ी है, क्योंकि अधिकतर मेधावी छात्रों द्वारा अंग्रेजी माध्यम का चुनाव कर गहन तैयारी की जाती है , जबकि हिन्दी माध्यम के छात्र विषयवस्तु के चुनाव में ही मात खा जाते है। अतः यदि आप हिन्दी माध्यम से परीक्षा देने जा रहे है तो माध्यम की चिन्ता मत किजिए, केवल अपनी अच्छी तेयारी पर ध्यान दिजिए।
शुभकामनाओ सहित।
No comments:
Post a Comment