- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं आईसीआईसीआई बैंक को प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण बैंक (D-SIBs) घोषित किया है। आरबीआई द्वारा जुलाई 2014 में इससे सम्बंधित फ्रेमवर्क जारी किया गया था जिसके अंतर्गत उसे हर वर्ष अगस्त माह में इन बैंको की घोषणा करनी होगी। सिस्टेमेटिक इम्पोर्टेंस स्कोर (SISs) के आधार पर ऐसे बैंको को चार टोकरियों (BUCKETS) के अंतर्गत रखा जा सकता है। इन बैंको पर एडिशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 की शर्ते भी लागु होगी।
- वित्त मंत्री द्वारा 1 अप्रैल 2015 से विदेशी संस्थागत निवेशकों [ (FII ) /(FPI) ] द्वारा निर्मित पूंजी लाभ पर से MAT (न्यूनतम वैकल्पिक कर ) को समाप्त करने की घोषणा की है। इस हेतु आगामी सत्र में सरकार द्वारा इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन हेतु प्रस्ताव रखा जायेगा। यह निर्णय सरकार द्वारा जस्टिस ए पी शाह कमेटी की सिफारिश को स्वीकार करते हुए लिया गया है।
- खेल मंत्रालय द्वारा ''योग '' को भी खेलो की श्रेणी में रखने की शिफारिश की गयी है।
- आरबीआई ने बैंको की आधार दर के निर्धारण हेतु एक फार्मूला तैयार किया है जो कि 01 अप्रैल 2016 से सभी बैंको के लिए लागू होगा। अभी तक बैंक अपनी आधार दर तय करते समय अलग अलग मानको के आधार पर कार्य करते रहे है।
- बाल शमीम मंदिर के पश्चात इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा पालमयीरा शहर की एक अन्य वैश्विक विरासत स्थल बेल मंदिर को भी नष्ट कर दिया गया।
- चीन ने दूसरे विश्व युद्ध में जापान पर विजय की 70 वीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान अपनी विमानवाहक पोत नष्ट करने वाली DF-21D बैलेस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया। 1500 किमी दूरी की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल ध्वनि से 10 गुना तेज गति से प्रहार करती है।
- जम्मू कश्मीर में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के 90 करोड़ के घोटाले में हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जाँच के आदेश दिए गए है। गौरतलब है की उस समय जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री फारुख अब्दुल्ला JKCA के अद्यक्ष थे।
No comments:
Post a Comment